ABSLM 29/06/2016
41 दिन से गांव खैराती खेड़ा में धूनी तप पर बैठे थे स्वामी नरेश दास
41 दिन से गांव खैराती खेड़ा में धूनी तप पर बैठे थे स्वामी नरेश दास
फतेहाबाद जिलें के गांव खैराती खेड़ा में स्थित डेरा बाबा तोता पुरी समाज चेतन समाधी पर 20 मई से 30 जून तक चलने वाली 41 दिन की इस धूनी आज धूमधाम से सम्पन्न हुई।स्वामी नरेश दास जी की 41 दिन की कठोर तप करने के बाद आज समाधी पर भंडारा भी लगाया।भंडारे में प्रदेशभर के साधु समाज व श्रद्धालुओं ने शिरकत की।
स्वामी नरेश दास देश प्रदेश की खुशहाली के लिए पंच धूनी तप पर बैठे थे।20 मई से 30 जून तक चलने वाली 41 दिन की इस धूनी में स्वामी नरेश दास कठोर तप किया । धूनी तप के बाद गांव के इस मंदिर में प्रदेशभर के श्रद्वालु साधु समाज ने शिरकत की। समापन अवसर पर यज्ञ किया व विशाल भंडारे का आयोजन किया।
इस मौके पर गांव के सरपंच कुलदीप ने बताया कि गांव की चेतन समाधी पर स्वामी नरेश दास कठोर तप कर रह थे। ये तप गांव, प्रदेश व देश की खुशहाली के लिए था। तप में स्वामी जी हर रोज दो घंटे दोपहर तपते धूनों के बीच बैठकर पूजा करते थे । इस मौके पर हर रोज गांव के लोगो के अलावा आसपास के गांवों के सैंकड़ो ग्रामीण मौजूद रहते थे । गांव की चेतन समाधी पर हर रोज मंगल गीत कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। समाधी स्थल पर रात को जागरण का आयोजन भी किया गया।इस मौके पर जींद से डेरा जवालमाला के महंत स्वामी सदानन्द,टेकराम दास, स्वामी संजय ब्रहमचारी, स्वामी सचिदानंद जींद, स्वामी सुखदेवानंद हिसार, स्वामी श्यामानंद भादरा,स्वामी परमानंद जी, स्वामी कमला गिरी जी, स्वामी राजदास जी, आत्मानंद गिरी जी, राजेश गिरी जी,गांव के अमित शर्मा, भानी, किशना,सतबीर खटाना, नत्थू , रमेश,बीरेन्द्र नम्बरदार,लीला नंबरदार वसंदीप भडाना समेत सैंकड़ो श्रद्वाालु मौजूद थे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है