सिरसा, 14 जून 2016
आगामी 18 जून को आयोजित होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए तथा यह परीक्षा नकल रहित करवाना सुुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की कौताही न बरती जाए।
यह निर्देश उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने आज लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा से जुड़े हुए अधिकारियों व परीक्षा केन्द्रों के अधीक्षकों तथा प्राचार्यों की एक बैठक को सम्बोधित करते हुए दिये। उन्होंने कहा कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-3 के लिए सिरसा जिले में 25 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं और यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से सांय 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिनकी ड्यूटियां लगी है वे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा दिये जाने वाले दिशा निर्देशों का पूर्ण रुप से अध्यन्न करें तथा जिसका बेटा-बेटी व अन्य ब्लड रिलेशन का कोई छात्र परीक्षा दे रहा हो उस परीक्षा केन्द्र पर उस स्टाफ की नियुक्ति न करें। उन्होंने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की पूर्ण रुप से विडियोग्राफी करवाई जाएगी तथा प्रत्येक परीक्षार्थी की विडियोग्राफी करवाई जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो। उन्होंने कहा कि यदि विडियोग्राफर और जैमर परीक्षा शुरु होने से पहले परीक्षा केन्द्र पर नहीं पहुंचता है तो इसकी सूचना जिला शिक्षा अधिकारी व हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड को अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी परीक्षा शुरु होने से एक घंटा पहले परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर सकता है लेकिन परीक्षा शुरु होने से 10 मिनट पहले प्रवेश के लिए पूर्ण पाबंदी रहेगी।
उपायुक्त ने निर्देश दिये कि सभी परीक्षा केन्द्र अधीक्षक यह नोट करें कि परीक्षा केन्द्र में जैैमर सिस्टम परीक्षा शुरु होने से आधा घंटा पहले से लेकर परीक्षा समाप्ति उपरांत ओएमआर सीट का लिफाफा बंद होने तक चालु रहेगा। यदि किसी परीक्षा केन्द्र पर जैमर के कार्य हेतू फर्म का प्रतिनिधि नहीं पहुंचता है तो वे इस बारे में स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी को सूचित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी केन्द्र अधीक्षक बायोमीट्रिक थंब इम्पे्रशन की प्रक्रिया द्वारा परीक्षा शुरु होने से पहले तथा परीक्षा समाप्ति पर हाजिरी सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जिला में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए ऑल ओवर इंचार्ज एसडीएम श्री परमजीत सिंह चहल को बनाया गया है।
श्रीमती बराड़ ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए तथा जिन स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उन्हें चालु रखें तथा परीक्षा केन्द्र की खिड़कियों की और ध्यान दें व उन्हें बंद रखें। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा आरम्भ होने के तुरन्त बाद सूचित किया जाए की हस्ताक्षर चार्ट पर प्रत्येक विद्यार्थी को दो बार अपने हस्ताक्षर उसी भाषा में करने आवश्यक है जिस भाषा में परीक्षार्थी के हस्ताक्षर ऑनलाईन फार्म भेजते समय किये गए हैं। उन्होंने बताया कि वही हस्ताक्षर पहली बार परीक्षा आरम्भ होने के तुरन्त बाद तथा दूसरी बार परीक्षा समाप्ति होने पर अपनी ओएमआर सीट जमा करवाने से पहले करने हैं। उन्होंने बताया कि यदि किसी परीक्षार्थी ने दूसरी बार हस्ताक्षर नहीं किये हैं तो यह माना जाएगा की उसने ओएमआर सीट नहीं लोटाई है तथा यह अनुचित साधन का मामला माना जाएगा। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड के साथ ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर सकता है। उन्होंने कहा कि एडमिट कार्ड पर लगाई जाने वाली फोटो राजपत्रित अधिकारी से अटेस्टीड हो। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र में मिडिया कर्मियों के प्रवेश पर पूर्ण पाबंदी रहेगी।
उन्होंने सभी ड्यूटी मैजिस्टे्रट को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण करें और परीक्षा के दिन पूरे समय तक परीक्षा केन्द्र में ही उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने उप पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि वे सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ट्रैजरी ऑफिस व आंसर सीट रखने वाले स्थान पर पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने आदेश दिये कि सभी अधिकारी, कर्मचारी, केन्द्र अधीक्षक, उडऩ दस्ता के सदस्य एव प्रशासनिक अधिकारी पूरी तनमनयता और सजगता से अपनी-अपनी ड्यूटी करें ताकि पूर्ण पारदर्शिता से परीक्षा सम्पन्न करवाई जा सके।
इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त श्री अजय ङ्क्षसह तोमर, एसडीएम श्री परमजीत सिंह चहल, नगराधीश श्री बिजेन्द्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधु मित्तल, उप जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र शर्मा तथा परीक्षा केन्द्र अधीक्षक तथा जिला प्रशासन द्वारा मनोनित किये गए ड्यूटी मैजिस्टे्रट उपस्थित थे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है