AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

शौचमुक्त करने के लिए आज स्थानीय पंचायत भवन में स्वच्छता सम्मेलन का आयोजन किया

abslm सिरसा, 9 जून2016

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जिला को खुले में शौचमुक्त करने के लिए आज स्थानीय पंचायत भवन में स्वच्छता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त श्री अजय सिंह तोमर ने की। इस सम्मेलन में पंच, सरपंच, ग्राम सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नर्स, आशा वर्कर, साक्षरता प्रेरक, सफाई कर्मचारी, पटवारी, नम्बरदार, चौकीदार, रोजगार सहायक, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा विद्यालयों के मुख्य शिक्षक, मुख्य अध्यापक, प्रधानाचार्य व गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। 
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्री अजय सिंह तोमर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रथम चरण में जिले के 202 गांवों को खुले में शौचमुक्त करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से 42 गांवों को राज्य स्तरीय टीम ने निरीक्षण कर खुले में शौचमुक्त घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि जिले के 150 गांवों में 15 जून से 30 जून तक सफाई व स्वच्छता का निरीक्षण करने के लिए राज्य सरकार की और से अंर्तजिला मूल्यांकन टीम आएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खुले में शौच से मुक्त में अबतक जिला सिरसा प्रथम तथा पंचकूला दूसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों, स्कूलों, सार्वजनिक स्थलों पर शौचालय हों तथा उनमें पानी व साबुन की व्यवस्था हो और साफ सफाई भी हो। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे सभी स्कूलों में लड़के व लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालय होने चाहिए। उन शौचालयों पर साफ-सफाई व हाथ धोने का पानी हो। उन्होंने कहा कि बच्चों की निगरानी कमेटियां भी हो। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में भी टीम निरीक्षण करेगी। सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में शौचालय हो तथा बच्चों के हाथ धोने के लिए पानी का उचित प्रबन्ध हो। उन्होंने पंचायत विभाग के अधिकारियों से कहा कि व सभी गांवों में निगरानी कमेटियों का गठन करे, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारों में गांवों केा शौचमुक्त करने में सहयोग की अपील करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, आशा वर्कर व एएनएम से कहा कि वे महिलाओं को साफ-सफाई के बारे में प्रेरित करें। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि वे अपने-अपने गांव को खुले में शौचमुक्त करने के लिए पूरा सहयोग करें।
इस अवसर पर खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री बलराज सिंह ने अतिरिक्त उपायुक्त का स्वागत करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत सभी गांवों को खुले में शौचमुक्त करने के लिए सभी एकजुट हो तथा लोगों को प्रेरित करें कि वे खुले में शौच न जाए।
जिला संयोजक श्री सुखविन्द्र सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत एकजुट होकर गांवों को खुले से शौचमुक्त करने में हम सभी को पूरा सहयोग करना चाहिए ताकि पूरा जिला खुले में शौच करने से मुक्त हो जाए। उन्होंने कहा कि घर में बाथरुम साफ हो, घर साफ हो, घर के बाद गली व गली की सफाई के बाद मोहल्ले की सफाई रखना भी जरुरी है।
इस मौके पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री प्रीतपाल सिंह, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री सुनेहरा सिंह, जिला संयोजक श्री सुखविन्द्र सिंह, ब्लॉक कोर्डिनेटर, पंच, सरपंच, ग्राम सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नर्स, आशा वर्कर सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है