AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

स्व. नेकीराम सोनी एक सहनशील, शांतिप्रिय और अच्छे इंसान थे

abslm सिरसा, 30 जून2016

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर और पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय यादव आज सुबह समाजसेवी अमित सोनी व सर्राफा कारोबारी अश्वनी सोनी के निवास पर उनके पिता के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए पहुंचे। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे। डॉ. तंवर ने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि स्व. नेकीराम सोनी एक सहनशील, शांतिप्रिय और अच्छे इंसान थे। उन्हें निजी तौर पर उनके साथ मिलने का कई बार मौका मिला और हर बार उनमें समाज के प्रति जज्बे की भावना दिखाई दी। स्व. नेकीराम सोनी का जीवन प्रेरणादायक था। 
कैप्टन अजय यादव ने स्व. नेकीराम सोनी के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि वे ऊंचे आदर्शों वाले व धार्मिक विचारों वाले व्यक्ति थे। 
उनके जाने से अपूर्णीय क्षति हुई है जिसे पूरा नहीं किया जा सकता। इस अवसर पर कांग्रेस नेता ओमप्रकाश केहरवाला, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा, टेकचंद मिढ़ा, शीशपाल केहरवाला, नवीन केडिया, लादूराम पूनिया, सुरजीत भावदीन, फतेहाबाद के एसडीएम संतलाल पचार, फतेहाबाद के जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज, चीफ सैनेटरी इंस्पेक्टर देवेंद्र बिश्नोई, हेल्थ इंस्पेक्टर देवेंद्र मोंगा, सैनेटरी इंस्पेक्टर पवन कंबोज, अमित यादव, समाजसेवी भीम झंूथरा, प्रवीन बागला, नगरपरिषद के पूर्व प्रधान ओमप्रकाश सेठी, पूर्व पार्षद ओमप्रकाश फुटेला, सुरेंद्र भाटिया, सुरेंद्र वैदवाला, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान रमेश मेहता एडवोकेट, सतीश गुप्ता, सुभाष शेरपुरा वाले, रतन जमालिया, अनिल शर्मा, मनमोहन मिढ़ा, मा. गंगाधर वर्मा, रूपेंद्र भाटिया, चंद्र गाबा, सुभाष बिश्नोई, सुरेंद्र पाल वरतिया, जगजीत हुड्डा, गुरनाम सिंह झब्बर, सतपाल मेहता, आनंद बियाणी, स्वर्णकार संघ के प्रधान काका सोनी, कांग्रेस सेवादल के प्रधान देवेंद्र सोनी, पत्रकार प्रभुदयाल, अमर सिंह ज्याणी, सतनाम सिंह, नकुल जसूजा, भूपेंद्र पन्नीवालिया, विजय जसूजा, वरुण छाबड़ा, संजय जैन सहित शहर के अन्य अनेक गणमान्य लोगों ने भी सोनी निवास पर पहुंचकर उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है