AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सोनी आवास पर पूर्व मुख्य संसदीय सचिव दूड़ाराम बिश्नोई शोक व्यक्त करने के लिए पहुंचे

abslm सिरसा, 2 जुलाई-2016

समाजसेवी अमित सोनी व सर्राफा कारोबारी अश्वनी सोनी के पिता नेकीराम सोनी के निधन पर शनिवार को अनेक गणमान्य लोगों ने रानियां बाजार स्थित उनके निवास स्थान पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया व पीडि़त परिवार को सांत्वना दी। सोनी आवास पर पूर्व मुख्य संसदीय सचिव दूड़ाराम बिश्नोई शोक व्यक्त करने के लिए पहुंचे। यहां उपस्थित लोगों से बातचीत करते हुए दूड़ाराम ने कहा कि सोनी परिवार के साथ उनका निजी रिश्ता है। स्व. नेकीराम सोनी एक नेकदिल और अच्छे इंसान थे। धर्म के प्रति उनमें काफी आस्था थी और उन्होंने अपने परिवार को भी ऐसे ही संस्कार दिए। दूडाराम के अलावा हरियाणा लोकहित पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद कांडा, भाजपा के वरिष्ठ युवा नेता गोकुल सेतिया, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र मिंचनाबाद, पूर्व पार्षद सीताराम बटनवाला, फतेहाबाद के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अनुभव मेहता ने भी सोनी के निवास पर जाकर उन्हें सांत्वना दी और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। उनके अलावा जयदेव सहदेव चेरिटेबल ट्रस्ट के दलीप जैन, ललित जैन ने नेकीराम सोनी के निधन पर उनके परिवार में जाकर सांत्वना दी और शोक प्रकट किया। नेशनल कॉलेज के प्राध्यापक रविंद्र पुरी, प्रो. एचएस ढिल्लों, सुरजीत सिंह भांभू, एचएस सोढ़ी, कुलदीप शर्मा, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के अध्यक्ष डॉ. सुनील पंवार, राजेश श्योकंद, सुभाष जोधपुरिया, मा. दलीप सिंह, मोहन खत्री, सहीराम सहारण, संजय डेरीवाला, कपिल जोशी, मुकेश रोहिल्ला, पूर्णचंद गिरधर, संजय परमार, संजय सैन, अजीत सिंह रतन, रामअवतार हिसारिया, चंद्रशेखर सोनी, विनोद सोनी, रोहन सोनी, राजकुमार सोनी कनिष्ठ अभियंता, मंगतराम जेई, माधव राव शर्मा, पत्रकार बलजीत सिंह, डॉ. गजेंद्र कुमार सिंह, सुरेंद्र सावंत, सूरज भारद्वाज, राम माहेश्वरी, प्रवीन कौशिक, हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ-70 के प्रांतीय प्रवक्ता गुरदीप सैनी, सीताराम खत्री, बलदेव राज मौजदीन, राजकुमार शर्मा, राजेश चाडीवाल, संजय चांवरिया, सुरजीत भावदीन, गुरजिंद्र नरेलखेड़ा, राजबीर सोनी, ओपन शेल्टर होम के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर सतीश कुमार, आउटरिच वर्कर राजीव कुमार, कमल भुल्लर, वकील चंद ने भी नेकीराम सोनी के आकस्मिक निधन पर उनके आवास पर जाकर शोक जताया। केजी हाई स्कूल के स्टाफ सदस्य भी शोक व्यक्त करने सोनी निवास पर पहुंचे। अपनी बैंक से सेवानिवृत्ति के उपरांत नेकीराम सोनी केजी हाई स्कूल में सेवाएं दे रहे थे। वार्ड 19 के युवा सदस्यों का एक दल शोक व्यक्त करने के लिए सोनी निवास पर पहुंचा और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की। उत्तर रेलवे सिरसा के स्टेशन मास्टर लक्ष्मी नारायण खर्रा, उत्तर पश्चिम रेलवे संघ के पूर्व प्रधान यशपाल भारद्वाज व बलवंत ढोसीवाल ने भी नेकीराम सोनी के आकस्मिक देहांत पर सोनी निवास पर पहुंचकर शोक जाहिर किया। 
सिरसा, 2 जुलाई। स्वर्णकार संघ सिरसा की एक बैठक बेगू रोड स्थित सोनी धर्मशाला में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रधान रमेश सोनी काला ने की। बैठक में स्वर्णकार संघ के महासचिव व समाजसेवी अमित सोनी के पिता नेकीराम सोनी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत की आत्मिक शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। बैठक में संघ के वरिष्ठ उपप्रधान देवेंद्र सोनी, कोषाध्यक्ष कस्तूर सोनी, रूपराम, मा. राजकुमार, कांशीराम, राजेश सोनी, ट्रस्ट के प्रधान सतपाल सूर्या, देशपाल सोनी, बलबीर सोनी, अमर सिंह सोनी, राधेश्याम, जगदीश सोनी, जगदीश डबवाली, सुरजीत सोनी, बॉबी सोनी, बुग्गी सोनी, ओम डावर, संदीप सोनी, रोहन सोनी, युवा प्रधान विशाल सोनी, उमेश सोनी, योगेश, दीपक सोनी, रवि सोनी, अनुराग सोनी, केवल सोनी, भगवान दास वर्मा, सत्यनारायण सोनी, राजेंद्र सोनी, फौजी सोनी, राजकुमार जुगनू, पवन सोनी, कालू सोनी, शीषन सोनी सहित समस्त स्वर्णकार समाज ने स्व. नेकीराम सोनी के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है