02 जुलाई 2016
नई दिल्ली, डॉक्टर डे के अवसर पर राजधानी में विभिन्न स्वास्थ्य संग"नों द्वारा जागरूकता कार्यकम का आयोजन किया गया और डाक्टरों ने कहा कि डाक्टर और मरीज के बीच एक विश्वास का रिश्ता है उसको कायम रखने के लिए डाक्टरों को ईमानदारी से मरीजों की सेवा करनी चाहिए। मैक्स हैल्थ केयर साकेत के हार्ट सर्जन डॉ रजनीश मल्हौत्रा ने कहा कि डाक्टरों के स्वास्थ्य सेवा के साथ साथ मरीजों को जागरूक करना चाहिए। जैसे डायबिटीज को लेकर मरीजों को बताना चाहिए।
कालरा अस्पताल के सौजन्य से हार्ट जांच शिविर का आयोजन किया गया इस मौके पर हार्ट रोग विशेषज्ञ डॉ आर एन कालरा ने कहा कि देश में कुछ डाक्टरों ने मरीजों के पति लापरवाही बताई है वो पूरी तरह से गलत है। मैक्स हैल्थ केयर साकेंत के कैथ लैब के डायरेक्टर डॉ विवेका कुमार ने बताया कि डॉ वीसी राय की याद में हर वर्ष डाक्टर डें मनाया जाता है जिन्होंने स्वास्थ्य के क्षैत्र में महत्चपूर्ण योगदान दिया हैं। डा विवेका कुमार का कहना है कि मरीजों के स्वास्थ्य के पति डॉक्टरों को सजग रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में तेजी से मधुमेह के रोगी बढ़ रहे है उसको लेकर डाक्टरों को विशेष जागरूक अभियान चलाना चाहिए। डीएमए और डीएमसी में डाक्टरों ने कहा कि मरीजों को जागरूक करना बहुत जरूरी है। डॉ गिरीश त्यागी ने कहा कि बीपी और मधुमेह के साथ साथ मोटापा एक गम्भीर बीमारी है।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है