ABSLM
सिरसा, 18 अगस्त 2016
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के
अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि आज हरेक व्यक्ति के लिए अपनी सेहत को दुरूस्त
बनाए रखने की चुनौती है,
ऐसे में व्यक्ति
खान-पान के लिए विकल्प रखने की बात प्राथमिकता पर है। सिरसा में मिलने वाले व्यंजन
और मिष्ठान निश्चित ही व्यक्ति की सेहत को सही बनाए रखने में मील का पत्थर साबित
होंगे।
वे सिरसा प्रवास के दौरान नवप्रतिष्ठान आरसी
स्वीट्स पर उनके संचालकों को बधाई दे रहे थे। उन्होंने कहा कि आज जब शूगर, तनाव, ब्लड प्रेशर आदि बीमारियों ने अपने पांव पसारना आरंभ कर दिए हैं, ऐसे में खाद्य वस्तुओं में से चयनित वस्तुओं
को खाना लगभग हरेक व्यक्ति के लिए प्राथमिकता बनी हुई है। ऐसे में ये खाद्य
वस्तुएं उपलब्ध कराने वाले प्रतिष्ठानों के लिए भी चुनौती है कि वे हानिरहित
विशुद्ध खाद्य वस्तुओं का उत्पादन कर उन्हें आमजन तक पहुंचाएं। आरसी स्वीट्स पर
उपलब्ध लगभग सभी खाद्य पदार्थों की शुद्धता शहरवासियों के साथ-साथ अन्य शहरों के
लोगों को भी लाभ पहुंचाएंगे, ऐसी उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने सिरसा जैसे छोटे शहरों में आधुनिक
सुविधाओं से युक्त खाद्य प्रतिष्ठान के संचालन के लिए संचालकों को अपनी ओर से
शुभकामनाएं दी। प्रतिष्ठान पर आने पर संतलाल गोयल शेरपुरावाले, सुभाष गोयल, सुरेश गोयल,
सरदार कंवलजीत
सिंह आदि ने बुके देकर डॉ. अशोक तंवर का स्वागत किया।
इस अवसर पर उनके साथ संदीप गोयल, पंकज गोयल, रमन सर्राफ,
संजय गोयल, पीयूष गोयल, मोहित गोयल,
जतिन गोयल, मयंक गोयल, नवीन केडिया,
रमेश भादू, शीशपाल केहरवाला, लादूराम पूनिया, अमित सोनी, जिला पार्षद आरसी झोरड़, संजय गोदारा,
मदन सुथार, मनमोहन मिढा, गोपाल कंबोज सहित काफी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद थे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है