AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

गरीब किसान की मुआवजा राशि हड़प कर गए जमींदार

abslm 31/08/2016

             पीडि़त किसान ने उपायुक्त को सौंप ज्ञापन, मुआवजा राशि दिलावाने की लगाई गुहार
सिरसा। पट्टे पर जमीन लेकर खेती करने वाले एक गरीब किसान से जमींदार ने धोखाधड़ी की और उसकी सफेद मक्खी के कारण नष्ट हुई फसल की मुआवजा राशि खुद हड़प कर गए। पीडि़त किसान आज उपायुक्त कार्यालय पहुंचा और उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ को ज्ञापन सौंपकर जमींदार द्वारा हड़पी मुआवजा राशि दिलवाने की गुहार लगाई। उपायुक्त ने पीडि़त किसान से कहा कि जिसने फसल बीजी है थी वही मुआवजे का हकदार है। 
जानकारी के अनुसार   गांव फग्गु निवासी किसान जगसीर सिंह ने जमींदार बलविंद्र सिंह व जगरूप सिंह से 22 एकड़ जमींन वर्ष 2015 में पट्टे पर ली थी। जिसमेें 12 एकड़ में नरमा की फसल की बिजाई की थी। सफेद मक्खी के कारण नरमे की सारी 
फसल नष्ट हो गई। सरकार ने खराब हुई फसल का मुआवजा जारी किया तो जमींदार बलविंद्र सिंह व जगरूप सिंह उसे हड़प कर गए।  पीडि़त किसान जगसीर सिंह ने उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ को बताया कि फसल नष्ट होने के कारण सारा आर्थिक नुकसान उसका हुआ था। जमींदार पट्टे की राशि पहले ही वसूल कर चुका है लेकिन मालकान ने नष्ट हुई फसल की मुआवजा राशि  उसे अदा नहीं की और खुद सारी राशि हड़प कर गए। सफल नष्ट होने से लाखों का नुकसान उसे उठाना बड़ा और कर्जदार होना पड़ा। आज तक नुकसान की भरपाई नहीं हुई है। सोचा था सरकार जो मुआवजा राशि देगी उससे सारा कर्जा उतार दूंगा लेकिन मुआवजा राशि जमींदार हड़प कर गए। जगसीर सिंह ने उपायुक्त से गुहार लगाई है कि जमींदार से उसकी खराब हुई फसल की मुआवजा राशि उसे दिलवाई जाए। उपायुक्त ने पीडि़त किसान को आश्वासन दिया कि जमींदार से मुआवजा राशि लेकर उसे दिलवाई जाएगी।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है