ओढां abslm 17/08/2016
माता हरकी देवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल ओढां के मेधावी विद्यार्थियों को भारतीय जीवन बीमा निगम डबवाली क्षेत्र के शाखा प्रबंधक संतु बावलिया व डीओ विकास बत्रा ने कक्षा पहली से बारहवीं तक सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले टॉपर्स को सम्मानित किया। इसके साथ साथ बच्चों की शिक्षा हेतु बचत पर आधारित एलआईसी बीमा करवाने वाले अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। संतु बावलिया ने अपने संबोधन में एलआईसी की बीमा योजनाओं की जानकारी देते हुए सुरक्षित भविष्य हेतु एलआईसी के माध्यम से बचत करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि बीमा करवाने के अभियान में माता हरकी देवी स्कूल के अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर अपने बच्चों का बीमा करवाया जिसकी बदौलत माता हरकी देवी स्कूल 'बीमा स्कूल की श्रेणी में आया है। स्कूल की इस उपलब्धि पर एलआईसी रोहतक मंडल कार्यालय के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक जे.एस निज्जर की ओर से प्रतिनिधि संतु बावलिया ने स्कूल को 7500 रूपये का चैक, विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र तथा स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।
उन्होंने बताया कि कंपनी की बीमा स्कूल योजना के तहत स्कूल अधिकतम 50000 रूपये तक की प्रोत्साहन राशी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बीमा ग्राम योजना की जानकारी भी दी जिसमें ग्राम पंचायत को एक लाख रूपये तक की प्रोत्साहन राशी का प्रावधान है। स्कूल प्राचार्य डॉ. गुरदीप सिंह ने बीमा कंपनी की टीम का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना तथा अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मुख्यातिथि माता हरकी देवी संस्थान के सचिव मंदर सिंह, शाखा प्रबंधक संतु बावलिया, विकास अधिकारी विकास बत्रा, अभिकर्ता अशोक कुमार व सतीश कुमार, स्कूल प्राचार्य डॉ. गुरदीप सिंह, अभिभावक गण, शिक्षक, गैरशिक्षक कर्मचारी व विद्यार्थी मौजूद थे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है