abslm 26/09/2016
सिरसा। नगरपरिषद सिरसा के बीते रविवार को संपन्न हुआ चुनावों में शहर की सबसे हॉट सीट के रूप में चर्चित और इनेलो का गढ़ समझे जाने वाली वार्ड नंबर 19 की सीट पर एक निर्दलीय प्रत्याशी नीतू सोनी ने विजय हासिल कर एक इतिहास रचा। वार्डवासियों के सहयोग से मिली इस ऐतिहासिक जीत पर न केवल सोनी परिवार बल्कि समूचा वार्ड आनंदित था और इस आनंद का जश्र लगभग सारी रात जारी रहा। ढोल नगाड़ों पर सारी रात थिरकते वार्डवासियों के कदम इस बात की गवाही दे रहे थे कि वे अमित सोनी और नीतू सोनी के नेतृत्व में ही इस वार्ड को विकसित होते देखना चाहते हैं। करीब 30 सालों तक एक ही परिवार द्वारा इस वार्ड में केवल और केवल अपने चंद लोगों को ही लाभान्वित कर इस वार्ड की स्थिति दयनीय बना दी गई थी मगर करीब पांच साल पहले समाजसेवी अमित सोनी ने वार्डवासियों के दर्द को समझते हुए कमान अपने हाथ ली और घर-घर मतदाताओं के नगरपरिषद संबंधी कार्यों को गति दी।
बात चाहें पीले कार्ड बनवाने की हो या घर बैठे ही पेंशन बनवाने की, अमित सोनी ने यह पहल की और इसका नतीता यह हुआ कि वंशवाद के रूप में चली आ रही इस हॉट सीट पर एक आम आदमी की जीत हुई। वार्ड में स्वच्छ पेयजल सप्लाई का मामला, वार्ड की गलियों में सभी स्ट्रीट लाइट्स से इलाके को रोशन करना, बरसों से चॉक हुए सीवरेज सिस्टम को दुरूस्त कराना भी अमित सोनी की प्राथमिकताओं में शामिल रहा और शायद अबसे पूर्व कभी न हुए कार्यों को ही विकास का आधार मानते हुए वार्डवासियों ने अमित सोनी के हाथ ही अपने वार्ड की कमान सौंप दी। वहीं वार्ड नंबर 19 से विजयी हुए अमित सोनी व उनकी पत्नी नीतू सोनी ने खुले दिल से कहा कि ये जीत वार्डवासियों के आशीर्वाद से एक आम आदमी की जीत है और जो उम्मीदें वार्डवासियों ने सोनी परिवार से की हैं, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा।
समाजसेवी अमित सोनी ने कहा कि जिन बेकायदगियों के चलते वार्डवासियों को सुविधाएं नहीं मिल सकी, उन्हें वे तमाम सुविधाएं घर बैठे ही मुहैया कराई जाएंगी। उन्होंने वार्डवासियों को विजयी आशीर्वाद के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है