AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

चिकनगुनिया, डेंगू व अन्य मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए आप कार्यकर्ता ने फॉगिंग का महाअभियान शुरू किया

25 सितम्बर 2016

नई दिल्ली। ( लछमण सिह स्वतंत्र ) राजधानी में चिकनगुनिया, डेंगू व अन्य मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने फॉगिंग का जो महाअभियान शुरू किया, उसमें आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी साथ देने के लिए सड़क पर उतर आए हैं। शनिवार व रविवार को छुट्टी होने से पार्टी की ओर से भी कार्यकर्ताओं को सड़क पर उतर सरकार के काम में हाथ बंटाने का निर्देश मिला है। शनिवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सुबह आठ बजे से ही मच्छरों को मारने के लिए फॉगिंग शुरू हुई। जिन इलाकों में शनिवार को पहली बार फॉगिंग शुरू हुई वहां के आप विधायक कुछ देर फॉगिंग मशीन लेकर लोगों के साथ घूमे। इसके बाद मशीन लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी को पकड़ा चलते बने। इतना ही नहीं फॉगिंग के दौरान उन्होंने लोगों को यह समझाने की कोशिश की कि जो काम नगर निगम को करना चाहिए उसे अब दिल्ली सरकार कर रही है।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को एक बार फिर कहा कि शहर को साफ रखने की जिम्मेदारी नगर निगम की है पर भाजपा शासित नगर निगम के पास हजारों की संख्या में सफाई कर्मचारी होने के बावजूद वह शहर को साफ करने में नाकाम रहे। मच्छरजनित बीमारियां न हों इसके लिए समय पर सफाई शुरू करने के लिए नगर निगम एक करोड़ रुपये सिर्प सलाह लेने पर खर्च करती है, लेकिन काम कुछ नहीं होता। नगर निगम के नेता अधिकारियों से मिलीभगत कर सिर्प अवैध निर्माण को बढ़ावा देने में व्यस्त रहते हैं। सत्येंद्र जैन ने बताया कि सोमवार से विभाग द्वारा छह सौ मशीनों से दिल्ली में एक साथ फॉगिंग कराई जाएगी ताकि एक जगह के मच्छर दूसरे इलाके में न जा पाए। 
गौरतलब है कि सरकार के साथ-साथ आम आदमी पार्टी (आप) ने शहर में गंदगी की तस्वीर दिखाने के लिए पावार को ही स्पॉट द कचरा अभियान शुरू किया। अभियान के तहत वॉलंटियर्स दिल्ली भर में जहा भी गंदगी देखेंगे वहांएक स्टीकर लगा देंगे। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है