AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड के कारण आग लगने की यह घटना हुई

abslm सिरसा, 9 सितंबर2016

रानियां गेट वार्ड नंबर 19 स्थित सेठी धर्मशाला के बाहर लगे ट्रांसफार्मर में कल शाम आग लग गई जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। शाम के वक्त क्षेत्र के लोगों ने ट्रांसफार्मर में से धूआं निकलते देखा। देखते ही देखते इसमें आग लग गई जिसकी लपटें तेजी से फैलने लगी। ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड के कारण आग लगने की यह घटना हुई। 
वार्ड के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना समाजसेवी अमित सोनी को दी। अमित सोनी तुरंत मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड व बिजली निगम के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने एसडीओ रिपनदीप चावला व जेई रविंद्र पाल को सूचित करके बिजली आपूर्ति बंद करवाई। फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया गया। सूचना मिलने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की रेस्क्यू वैन मौके पर पहुंची और तत्परता के साथ आग पर काबू पाया जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। 
अमित सोनी और अधिकारियों की मुस्तैदी के चलते ट्रांसफार्मर की रिपेयर के बाद देर रात वार्ड की गलियों में बिजली आपूर्ति बहाल करवाई गई। इस मौके पर उनके साथ सुभाष बागला, राजू, रूपिंद्र भाटिया, सागर इंसां, मनमोहन मिढ़ा, चंद्रशेखर सोनी, विक्की मोंगा, संदीप सोनी, सुधीर सोनी, चीनू सोनी, सुमित सोनी, सुरेश सोनी, कालू सोनी, पवन कुमार, रजत सोनी, रमन सोनी, नितिन सेठी, प्रिंस सेठी, देवेंद्र लढ़ा, कपिल कोचर, सुमित मोंगा, विक्रम सोनी सहित काफी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है