AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

महान् कर्मयोगी चौ सत्यदेव की 24वीं पुण्यातिथि पर हवन करवाया

अबोहर, 8 अक्तूबर 2016

महान् कर्मयोगी चौ सत्यदेव की 24वीं पुण्यातिथि पर हवन करवाया 
शांतिकुंज गायत्री विद्यापीठ द्वारा चौ सत्यदेव जी की बरसी पर हवन यज्ञ करवाना प्रेरणाजनक: हीरा लाल चोहान
पंजाब के भूतपूर्व राजस्व मंत्री स्व. चौ सत्यदेव मलेठिया की 24वीं पुण्यातिथि पर उनके पैतृक गांव जिला फाजिल्का के गांव चूहड़ीवाला धन्ना में हरिद्वार शांतिकुंज गायत्री विद्यापीठ निहालखेड़ा के संयोजक हीरालाल चोहान द्वारा मलेठिया परिवार ने हवन यज्ञ करवाया चौ प्रकाश चंद मलेठिया (पूर्व चेयरमैन मार्केट कमेटी अबोहर), चौ सरिता मलेठिया ,उपाध्यक्ष (आल इंडिया वोट संघ पंजाब) द्वारा प्रेरणा स्वरूप पिता जी व दादा जी की 24वीं पुण्यातिथि के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ के साथ-साथ भारत-पाक के बीच चल रहे भयानक जंग की वारदात व शहीद हुए बार्डर पर जवानों की आत्मिक शांति हेतु भी आहूति डाली गई व समूह मलेठिया परिवार ने कर्मयोगी व सबके आदर्शवादी स्व.चो सत्यदेव मलेठिया की समाधि स्थल पर माल्यार्पण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर आर्शीवाद लिया।                                  
चौ सरिता मलेठिया ने कहा कि उनके दादा जी उनके प्रेरणास्रोत होने के साथ-साथ समूह कुम्हार बिरादरी के भाजपा व संघ के प्रेरणा स्रोत रहे हैं। अपने जीवन को बहुत ही आध्यात्मिक तरीके से जीते हुए देश हित व समाज हित व भाजपा पार्टी के हित में पूरी तरह स जीवन कोे त्याग दिया। उनके जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है व उनकी जीवनी वर्णनीय है। उन्होंने परिवारिक, संसारिक, राजनीतिक व सासांरिक जीवन को निभाते हुए अपनी सच्चाई के मार्ग को कभी नहीं छोड़ा। अब उन्हीं के रास्ते पर चलते हुए हम सबको सच्चाई के मार्ग पर चलना चाहिए।                            

इस मौके पर चौ प्रकाश मलेठिया, चौ बलराज मलेठिया, चो मनजीत मलेठिया, चौ सरिता मलेठिया, पंडित सुरेन्द्र शर्मा, शांतिकुंज संयोजक हीरा लाल चोहान, श्रीमति गीता मलेठिया, श्रीमति अंजू मलेठिया, कुंवरप्रताप मलेठिया व सभी गणमान्य लोग मौजूद थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है