abslm सिरसा, 2 अक्टूबर- 2016
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने वार्ड नंबर 19 में नीतू सोनी की शानदार जीत को ऐतिहासिक बताया है। डॉ. तंवर शनिवार देर रात्रि रानियां बाजार स्थित वार्ड 19 से नगर पार्षद नीतू सोनी एवं पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी द्वारा आयोजित जलपान समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हलोपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद कांडा ने की। डॉ. तंवर ने कहा कि इस तरह की जीत रतिया विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की हुई थी।
नीतू सोनी की जीत का पूरे हरियाणा प्रदेश में चर्चा है। वार्ड 19 में वंशवाद की राजनीति को समाप्त करके नीतू सोनी ने 30 साल बाद जीत दर्ज करके इतिहास रचा है। यह चुनाव एक साधारण परिवार और अमीर घराने के बीच था जिसमें वार्ड के मतदाताओं ने पूरे हौसले और ताकत के साथ इसे अपना चुनाव मानते हुए अमित सोनी को मजबूती दी। उन्होंने अमित सोनी को अपना निकटतम सहयोगी बताते हुए कहा कि इस वार्ड में विकास के लिए उनका पूरा सहयोग रहेगा। डॉ. तंवर ने कहा कि वार्ड में इनेलो के कब्जे को नीतू सोनी ने ध्वस्त किया है। पिछले पांच साल से सिरसा नगरपरिषद में भ्रष्टाचार का खुला खेल हुआ और जनता के पैसे को बेरहमी से लूटा गया। इसी का प्रतिफल यह रहा कि इनेलो बुरी तरह से अपने घर में ही समाप्तप्राय: हो गई।
उन्होंने कहा कि अमित सोनी एक ऊर्जावान और कर्मठ युवा साथी है जिसके अंदर काम करने का जज्बा कूट-कूटकर भरा हुआ है। वे वार्ड को नई ऊंचाइयां प्रदान करेंगे, ऐसी उम्मीद है। हलोपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद कांडा ने नीतू सोनी और उनके पति अमित सोनी को शुभाशीष देते हुए कहा कि नगरपरिषद के चुनावों में हलोपा और कांग्रेस के उम्मीदवार सर्वाधिक जीतकर आए हैं। उन्होंने कहा कि नगरपरिषद का गठन हलोपा और कांग्रेस के समर्थन से ही होगा और चेयरमैन भी इस गठबंधन का होगा। उन्होंने इस बात के लिए भी बधाई दी कि अमित सोनी ने 30 साल बाद इस वार्ड में बदलाव के लिए काम किया है।
उन्होंने सोनी परिवार को जीत को धनशक्ति पर जनशक्ति की जीत बताते हुए सफलता की कामना की। इस दौरान डॉ. अशोक तंवर व गोविंद कांडा को ढ़ोल नगाड़ों के साथ कार्यक्रम स्थल पर लाया गया और उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया गया। वार्डवासियों ने जीत की खुशी में खूब आतिशबाजी की। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन लाल डरोलिया, होशियारी लाल शर्मा, आनंद बियाणी, गुरनाम झब्बर, युवा नेता शीशपाल केहरवाला, लादूराम पूनिया, सुरजीत भावदीन, स्वर्णकार संघ के संरक्षक रूपराम सोनी, गजानंद सोनी, बलबीर सोनी, लीलाधर सैनी, नगर पार्षद बलजीत कौर, नगर पार्षद विकास जैन, नगर पार्षद सुनील कुमार, राजेंद्र मकानी, नगर पार्षद मकानी, हरदास रिंकू, रितेश जोशी, नवीन केडिया, अरुण शर्मा, अश्वनी सोनी, विपिन सोनी, राजेश खत्री, मनमोहन मिढ़ा, विजय सैन, रतन सैन, जतिन शर्मा, सुरेश सोनी, पवन कुक्कड़, आत्मप्रकाश शर्मा, सुभाष बागला, रूपिंद्र भाटिया मिंकू, अनिल मोंगा, बंसी ग्रोवर, ओमप्रकाश, बंसीलाल दहिया, कालू शर्मा, अनिल वर्मा, बाबा राणा पुरी, बबली फुटेला, अनिल शर्मा, अजय सेठी, सुरेंद्र बब्बर, सुनील कुमार सोनी, दिनेश सोनी, संजय ठाकर, संदीप बड़वावाला, हरीश कुमार, रणजीत चौहान, पवन फुटेला, नितिन सेठी, देशपाल सोनी, हेमंत सोनी, पवन सोनी, रवि कंदोई, बिहारी रातुसरिया, कमल अग्रवाल, संजीव बंसल, नरेंद्र बंसल, महेंद्र सोनी, राजेश बंसल, आसाराम अरोड़ा, सुधीर सोनी, कुलदीप सोनी, सन्नी शर्मा सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है