सिरसा, 30 सितंबर2016-abslm
श्री दुर्गा क्लब द्वारा हर साल की तरह इस साल भी सेठी धर्मशाला के पास आदर्श राम नाटक का आयोजन किया गया। रामलीला का उद्घाटन नगर पार्षद नीतू सोनी व पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी ने किया जबकि आरती सुमन देवी खुराना ने की। क्लब सदस्यों ने वार्ड की नवनिर्वाचित पार्षद नीतू सोनी का स्वागत भी किया। पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान राम हमारे आदर्श हैं और इस देश के शिखर पुरुष हैं। उनका पूरा जीवन अनुकरणीय है। पुत्र के रूप में, भाई के रूप में और मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में वे सदैव आदरणीय हैं। उनका जीवन प्रेरणादायी है। अमित सोनी ने क्लब को अपनी तरफ से 5100 रुपए की सहायता राशि भी भेंट की।
रामलीला में पहला सीन पितृभक्त श्रवण का दर्शाया गया। इस मौके पर क्लब के प्रधान प्रिंस सेठी, रोहताश अग्रवाल, मोहन सोनी, रोहताश, चंद्रशेखर उर्फ चीनू सोनी, सुमित मोंगा, रमन सोनी, सुमित सोनी, रजत सोनी, प्रिन्स मोंगा, शैंकी सोनी, रचना मोंगा, विक्की मोंगा, गोलू सेठी, नितिन सेठी, सोहन सेठी, गौरव जांगड़ा, रिंकू सेठी, सतीश, आशा रानी, मुकेश कुमार शर्मा, विकास मोंगा, मनमोहन मिढ़ा, महेंद्र लढ़ा, रविन्द्र उर्फ मिंकू भाटिया आदि उपस्थित थे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है