AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

अमित सोनी के नेतृत्व में नगरपरिषद के सहयोग से सफाई अभियान चलाया गया

सिरसा, 4 अक्टूबर 2016

वार्ड नंबर 19 में मंगलवार को नगर पार्षद नीतू सोनी व पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी के नेतृत्व में नगरपरिषद के सहयोग से सफाई अभियान चलाया गया। वार्ड के रानियां बाजार, सूरतगढिय़ा बाजार क्षेत्र में सफाई की गई और पूरे इलाके को साफ-सुथरा किया गया। जहां कहीं भी मिट्टी के ढ़ेर या कूड़ा-कचरा एकत्रित था, उसे साफ करवाया गया। नगरपरिषद कर्मचारियों ने जेसीबी की मदद से सूरतगढिय़ा चौक स्थित विष्णु क्लब के ग्राउंड में भी पूरी तरह से सफाई की।
इस अवसर पर वार्डवासियों का भी पूरा सहयोग मिला। नगर पार्षद नीतू सोनी ने कहा कि हमें अपने आसपास स्वच्छता का वातावरण तैयार करना चाहिए ताकि हमारा तन और मन साफ रहे। बीमारियां न फैलें और हमारा आसपास साफ सुथरा रहे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में ही ईश्वर का निवास होता है। आने वाले दिनों में त्योहारी सीजन है इसलिए भी सफाई जरूरी थी। समाजसेवी व पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी ने कहा कि वार्ड में नियमित रूप से सफाई अभियान चलाया जाएगा ताकि वार्ड साफ सुथरा बना रहे। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है