AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

हाईकमान का आदेश हुआ तो सिरसा में गठबंधन की नगर परिषद का गठन किया जाएगा

सिरसा, 4 अक्टूबर-2016

वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद बियाणी ने कहा कि अगर पार्टी हाईकमान का आदेश हुआ तो सिरसा में गठबंधन की नगर परिषद का गठन किया जाएगा। यहां जारी एक बयान में बियाणी ने कहा कि कांग्रेस और हलोपा गठबंधन के पास नगरपरिषद के 18 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है और अगर पार्टी हाईकमान आदेश करती है तो वे नगरपरिषद का गठन अपने दम पर करने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने तमाम सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करके भी पूर्ण बहुमत प्राप्त नहीं किया जबकि कांग्रेस और हलोपा विपक्ष में होने के बावजूद बहुमत के करीब पहुंच गए। बीजेपी के मंत्रियों ने सिरसा में छोटे चुनाव के दौरान डेरा डाले रखा और सरकारी तंत्र का दुरूपयोग किया गया। बियाणी ने कहा कि आम जनमानस में आज भी कांग्रेस पार्टी के प्रति विश्वास और लगाव है। मौजूदा सरकार ने लोगों को परेशानी में डालने का काम किया है।
 उन्होंने कहा कि नगरपरिषद के चुनाव होने के तुरंत बाद लोगों के बिजली कनेक्शन काटे जाने लगे हैं और लोगों को परेशान किया जा रहा है। इतना ही नहीं अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ झूठे केस बनाकर उन्हें बदनाम करने की साजिशें की जा रही हैं। पूर्व मंत्री गोपाल कांडा, उनके भाई गोबिंद कांडा, कांग्रेस के सीनियर नेता होशियारी लाल शर्मा व उनके बेटे राजकुमार शर्मा के खिलाफ बनाए गए केस इसी राजनीति का हिस्सा हैं जिससे कांग्रेस न तो डरती है और न ही इससे झुकेगी। 
उन्होंने कहा कि ऐसी जनविरोधी पार्टी की नगरपरिषद बनी तो आम शहरियों के लिए बेहद परेशानी खड़ी हो जाएगी। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है