AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर अपने सिरसा प्रवास के दौरान भादरा बाजार स्थित कालू टी स्टाल पर चाय की चुस्कियों के लिए पहुंचे।

सिरसा, 3 अक्टूबर-2016

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं सिरसा के पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर अपने सिरसा प्रवास के दौरान भादरा बाजार स्थित कालू टी स्टाल पर चाय की चुस्कियों के लिए पहुंचे। उन्होंने यहां चाय का लुत्फ उठाते हुए लोगों से बातचीत भी की। डॉ. तंवर ने कहा कि उन्होंने कालू टी स्टाल का काफी नाम सुना है और आज यहां आकर उन्होंने चाय का आनंद लिया तो इसका सही अहसास भी हुआ।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता होशियारी लाल शर्मा, जग्गा सिंह बराड़, नवीन केडिया, शीशपाल केहरवाला, हरदयाल बेरी, पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी, नन्हा बंसल, शिवदयाल मंूदड़ा, आत्माराम धूप वाला, विनोद सोनी, संजय गोदारा, राजेश अमृतसर, रामचंद्र, बीके लढ़ा, राजेश बंसल, नरेश पाहुजा, हरभगवान मेहता, प्रदीप मित्तल, मुन्ना पंजुआना, नरेंद्र बंसल आदि भी उपस्थित थे। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है