abslm सिरसा 21.11.2016
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा शहर में वायु प्रदूषण की स्थिति का जायजा लेने के उद्देश्य से केर्न्द्रीय अर्थ साइंसिज मंत्रालय के इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रापिकल मैटरोलोजी, पुणे महाराष्ट्र स्थित संस्थान की मोबाईल एयर क्वालिटी लैबोरेट्री वैन पहुंची। यह वैन सिरसा शहर में पांच दिन तक रहेगी और सिरसा शहर के वायुमंडल में प्रदूषण के विभिन्न पैमानों का डाटा एकत्रित करेगी। विश्वविद्यालय में पहुंचने पर इस वैन का ऊर्जा एवं पर्यावरण विभाग के अध्यक्ष प्रो0 सुरेश गहलावत ने स्वागत किया।
प्रो0 गहलावत ने बताया कि हरियाणा के अन्दर पहली बार एयर क्वालिटी लैबोरेट्री ऑन व्हील्स नामक यह वाहन आया है। उन्होंने कहा कि सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी ऑफ वैदर फॉरकास्टींग एण्ड रिसर्च (सफर) नामक इस शौध प्रोजक्ट में इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रापिकल मैटरोलोजी (आई0टाई0टी0एम0), पुणे महाराष्ट,ª पंजाब विश्वविद्यालय चण्डीगढ़, पी0जी0आई0 चण्डीगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से वायु प्रदूषण के विभिन्न घटकों से संबंधित आकड़ों के विभिन्न पहलूओं का वैज्ञानिक अध्ययन किया जा रहा है। इसके माध्ययम से सिरसा शहर की वायु की शुद्धता को 17 पैमानों पर नापा जायेगा और एकत्रित किये गये आकड़ों का अलग-अलग पहलूओं से विश्लेषण किया जायेगा।
प्रो0 गहलावत ने बताया कि इस वैन के माध्यम से ऊर्जा एवं पर्यावरण विभाग के शौधार्थियों एवं विद्यार्थियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण मिलेगा। महाविद्यालयों एवं विद्यालयों से भी विद्यार्थी इस मोबाईल वैन को देखने के लिए आ सकते हैं। इस वैन के साथ आये हुए इंजीनियर जीतिन ने बताया कि वैन के अन्दर सात उपकरण लगे हुए हैं जो चार किलोमीटर के दायरे में वायु की स्थिति का प्रति सैकिण्ड के हिसाब से जायजा लेंगे। उन्होंने बताया कि यह शोध कार्य 27 अक्तुबर को पंजाब विश्वविद्यालय चण्डीगढ़ में शुरू हुआ था और इसका उद्घाटन पंजाब विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 अरूण ग्रोवर व इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रापिकल मैटरोलोजी (आई0टाई0टी0एम0), पुणे महाराष्ट्र मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंसिज में साईटिस्ट डा0 गुरफान बैग ने किया। इसके उपरान्त यह वैन फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर, भटीण्डा से होती हुई हरियाणा के सिरसा स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में पहुंची है। इस अवसर पर विभाग के अध्यक्ष प्रो0 सुरेश गहलावत, डा0 कासिफ किदवई, डा0 अमित सांगवान, डा0 लखविन्द्र, पवन कुमार, आलोक, तनवीर आदि उपस्थित थेे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है