AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

राजस्‍व आसूचना निदेशालय ने आईसीडी तुगलकाबाद में 85.58 लाख विदेशी सिगरेट जब्‍त की

abslm 20-12-2016

जब्‍तशुदा सिगरेटों की बाजार कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये
राजस्‍व आसूचना निदेशालय की दिल्‍ली जोन इकाई के अधिकारियों ने 85.58 लाख विदेशी (इंडोनेशिया की बनी) सिगरेट जब्‍त की हैं जिनकी बाजार कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये आंकी गई है। इन सिगरेटों को 40 फुट के कंटेनर में छुपा कर रखा गया था और पैकेजिंग माल के रूप में इन्‍हें ले जाया जा रहा था। सामान को सिंगापुर से आयात करके आईसीडी तुगलकाबाद, दिल्‍ली लाया गया था। जब्‍तशुदा सिगरेटों में विभिन्‍न लोकप्रिय ब्रांडों की सिगरेटें शामिल हैं, जैसे गुडांग गरम इंटरनेशनल, डीजारूम ब्‍लैक एवं रेड तथा ब्‍लैक क्‍लोव सिगरेट।
इन सिगरेट के पैकेटों पर किसी प्रकार की स्‍वास्‍थ्‍य चेतावनी नहीं दी गई थी, जबकि सिगरेट एवं अन्‍य तम्‍बाकू उत्‍पाद (पैकेजिंग और लेबलिंग) नियम, 2008 के अनुसार सिगरेट पैकेट के 85 प्रतिशत हिस्‍से पर चेतावनी दर्ज होना अनिवार्य है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है