15-12-2016 abslm लछमण सिह स्वतंत्र
17 दिसम्बर शनिवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष् डॉ नवीन जयहिंद बांसल पैलेस रेलवे पुल के नीचे दोपहर 2 बजे प्रैस कांफ्रेंस करेंगे व पार्टी कार्यकर्ताओ से 1जनवरी2017 को रोहतक में पार्टी की तिजोरी तोड़ भंडा फोड़ रैली के बारे में विचार विमर्श करेगे।जिला सिरसा के आम लोगो को रैली का न्यौता देगे।
1 जनवरी को रोहतक में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सयोंजक व् दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल नोटबन्दी का भंडा फोड़ करेंगे । इस नोटबन्दी से आम आदमी को राहत की बजाय भयंकर किस्म की परेशानी हो रही है क्योंकि सरकार ने जिस उदेश्य की दुहाई देके नोटबन्दी की उन सब बातों को कही पीछे छोड़ दिया गया है । सरकार ने काले धन पर चोट, नकली करेंसी ,आतंकवाद और नक्सलवाद की फंडिग की कमर तोड़ने की दुहाई दी परन्तु काला धन के कुबेर जिनका स्विस बैंक में 648 खातो की डिटेल सरकार के पास पड़ी है उस पर सरकार कार्यवाही करने की बजाय देश के आम मजदूर किसान और मध्यम वर्ग को विलेन बताने पर तुली हुई है जिनको अपना ही पैसा जो बैंको में जमा है को निकलवाने के लिये कई कई दिनों से लाइनों में इंतजार करना पड़ रहा है ।
बाजार में वीरानी छाई हुई है जिन दुकानदारो ने अपने दुकान सन्सथान में काम पे कई कई लोगो की जरूरत थी उन्होंने उन कारिंदो को घर भेज दिया इस तरह हजारो की तादाद में अकेले सिरसा शहर से छंटनी हुई है यही हालात पुरे देश में है इस तरह लोगों को रोजगार देने के बजाय रोजगार छीनने का काम सरकार कर रही है और सरकार की केस लेस मुहीम का सबसे बड़ा समर्थन तो देश भर के एटीएम और बैंक दे रहे है जहाँ 90 फीसदी एटीएम में पैसे नही पहुंच रहे है यही हाल बैंको का है ।
अकेले सिरसा जिला में 31 बैंको की 220 के करीब शाखा है परन्तु केस नही पहुंच रहा है जिलेभर के एटीएम में सिरसा शहर में 50 से ज्यादा एटीएम है परन्तु 5 से 6 एटीएम में ही कैस डाला जा रहा है वो भी 2 से 3 घण्टे ही चलता है ।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है