AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

भारत के राष्ट्रपति का भूटान के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर संदेश

abslm 16-12-16

भारत के राष्ट्ररपति श्री प्रणब मुखर्जी ने भूटान के राजा और वहां के लोगों को उनके राष्ट्री य दिवस (17 दिसंबर, 2016) की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं और बधाई दी।
भूटान के राजा महामहिम जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक को भेजे एक संदेश में भारत के राष्ट्र पति ने कहा, ‘भारत सरकार, भारत के नागरिकों और अपनी ओर से, मैं आपको और भूटान के मैत्रीपूर्ण लोगों को आपके राष्ट्रीरय दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
हम दोनों देशों के बीच विशेष रिश्ते पड़ोसी देशों के संबंधों का बेहतरीन उदाहरण है। पिछले कुछ वर्षों के दौरान, साझा हितों के विभिन्न क्षेत्रों में हमारे मैत्रीपूर्ण रिश्ते मज़बूत हुए हैं और व्यापक आपसी सहयोग बड़े स्तर पर देखने को मिला है। हमारी स्थायी मित्रता वर्तमान महामहिम जिग्मे खेसर सहित उत्तरोत्तर द्रुक ग्यालपोस के ज्ञान और प्रतिबद्धता के लिए बड़ी बात है।
मैं आपके और आपके शाही परिवार के सदस्यों की भलाई और खुशहाली की कामना करता हूं, और भूटान के लोंगों की लगातार जारी प्रगति और संपन्नता के लिए उन्हें भी शुभकामनाएं देता हूं।‘’

***

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है