abslm 15-12-2016
केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह कल गाजियाबाद में केन्द्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण स्कूल (सीडीटीएस) के नए भवन का उद्धाटन करेंगे। सीडीटीएस गाजियाबाद की स्थापना जून, 2016 में की गयी थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय के पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (बीपीआर एंड डी) के अधीन इस प्रशिक्षण स्कूल का संचालन किया जाता है। इस स्कूल में उप-निरीक्षक से लेकर उप पुलिस अधीक्षक स्तर तक के पुलिस अधिकारियों को उनके सेवा प्रशिक्षण के दौरान नवीनतम वैज्ञानिक तकनीकों और सर्वोत्तम जांच अभ्यासों से रूबरू कराया जाता है। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़ और विभिन्न अन्य केंद्रीय पुलिस संगठनों के पुलिस अधिकारियों को सीडीटीएस गाजियाबाद में प्रशिक्षित किया जाता है।
स्थापना के बाद से सी़डीटीएस की विभिन्न शाखाओं ने 146 पाठ्यक्रमों का आयोजन किया है और 9000 से अधिक पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित किया है। इन प्रशिक्षणों में 'साइबर अपराधों की जांच', 'पूछताछ तकनीक', 'संगठित अपराध की जांच', 'आतंकी वित्तपोषण और एफआईसीएन की जांच', 'मोबाइल फोरेंसिक', 'आर्थिक अपराध की जांच' 'महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जांच', 'एनडीपीएस मामलों की जांच','अपराध स्थल जांच', 'डिजिटल सबूत का संग्रह और संरक्षण', जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाता है। इस तरह के पाठ्यक्रम पुलिस को अपराध जांच के दौरान आने वाली नई चुनौतियों का सामना करने में मदद करते हैं।
केन्द्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण स्कूल गाजियाबाद के नए भवन का निर्माण कुल 65.14 करोड़ रुपए से हुआ है। इसका निर्माण कार्य दिसंबर 2013 में शुरू हुआ था और इसे 30 महीने (जून 2016) में पूरा किया गया। सीडीटीएस को 8.37 एकड़ जमीन पर बनाया गया है जिसमें एक प्रशासनिक ब्लॉक, प्रशिक्षण ब्लॉक, छात्रावास भवन, गेस्ट हाउस, महिलाओं के लिए हॉस्टल, एक सभागार, बैडमिंटन कोर्ट, व्यायामशाला और आवासीय क्वार्टर शामिल है। नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन [एनबीसीसी] द्वारा इस अत्याधुनिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण किया गया है।
इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों और पुलिस प्रशिक्षकों को ट्राफियां और पदक भी प्रदान करेंगे। सितंबर, 2014 में जयपुर में 33वें राष्ट्रीय पुलिस प्रशिक्षण संगोष्ठी के दौरान अपने संबोधन में श्री राजनाथ सिंह ने निम्नलिखित पुरस्कारों को शुरू करने की घोषणा की थी:
(1) पुलिस प्रशिक्षण में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री की ट्रॉफी।
(2) सर्वोत्तम पुलिस प्रशिक्षकों को पुलिस प्रशिक्षण में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री का पदक।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है