AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

एम एस बिट्टा व वीरेश शांडिल्य ने पूर्व विधायक व भजन लाल की धर्मपत्नी जसमा देवी का लिया आर्शीवाद,बिट्टा बोले-भजन लाल हरियाणा की जनता के मसीहा थे

ABSLM 19 दिसम्बर 2016

हिसार- आल इंडिया यूथ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा आॅल इंडिया एटी टैररिस्ट फ्रंट के चैयरमैन एमएस बिट्टा हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन के निवास पर उनके बेटे के विवाह की मुबारक बाद देने पहुंचे l आज निवास पर पहुंचकर बिट्टा ने चन्द्रमोहन उनकी धर्मपत्नी सीमा बिश्नोई,बहन रोशनी बिश्नोई व माता जसमा देवी को बधाई दी और विशेषकर पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल की धर्मपत्नी एवं पूर्व विधायक श्रीमती जसमा देवी से आर्शीवाद लिया । 
इस अवसर पर उनके साथ आवाज-ए-हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य,आवाज-ए-हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय महासचिव अशोक अग्रवाल,प्रदेशाध्यक्ष कुंलवंत सिंह मानकपुर भी एमएस बिट्टा के साथ थे । 
बिट्टा ने कहा जब पंजाब मे आतंकवाद चर्म सीमा पर था उस वक्त भजन लाल ने आतंकवाद को मुहँतोड़ जवाब दिया था । उन्होने कहा कि हरियाणा की जनता के लिए भजन लाल मसीहा थे और 2005 में उन्हे सीएम ना बनाना उनके साथ बहुत बड़ा धोखा था वही उन्होने कुलदीप बिश्नोई व चंद्रमोहन को कहा कि वह हरियाणा मे भजन लाल के सपनो को पूरा करेंगें । एमएस बिट्टा ने चंद्रमोहन को सपरिवार दिल्ली निवास के लिए भी आमंत्रण दिया । चंद्रमोहन के निवास पर एमएस बिट्टा तकरीबन एक घंटा रूके व वर्तमान राजनीति पर गंभीर पर चर्चा हुई ।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है