AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

नरेंद मोदी एक``भ्रमित और अयोग्य'' प्रधानमंत्री हैं जो हर दिन अपने फैसले बदलते रहते हैं- आप

ABSLM लक्ष्मण सिंह स्वतंत्र
21 दिसम्बर 2016

नई दिल्ली।  नोटों से जुड़े नियमों को सख्त बनाए जाने के बाद आम आदमी पार्टी आपः ने आज आरोप लगाया कि नरेंद मोदी एक``भ्रमित और अयोग्य'' प्रधानमंत्री हैं जो हर दिन अपने फैसले बदलते रहते हैं। इसके साथ ही आप ने सरकार पर ``आर्थिक आतंकवाद'' का सहारा लेने का आरोप भी लगाया। आप नेता आशुतोष ने कहा कि 50 से भी कम दिनों में नोटबंदी से जुड़े नियमों के संबंध में 59 परिपत्र जारी किया जाना साबित करता है कि प्रधानमंत्री नहीं जानते हैं कि वह क्या कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया, ``देश एक मजबूत प्रधानमंत्री चाहता था लेकिन उसे कमजोर प्रधानमंत्री मिला। वह अयोग्य और भ्रमित हैं जो हर दिन अपने फैसले बदलते रहते हैं।
अमान्य नोटों को जमा कराने से संबंधित नियमों को सख्त बनाते हुए कल सरकार ने कहा था कि लोग 30 दिसंबर तक एक बार ही 5000 रूपए तक के पुराने नोट जमा करा सकते हैं। लोगों का यह भी बताना होगा कि अब तक राशि क्यों नहीं जमा करायी गयी। आशुतोष ने कहा वित्त मंत्री अरूण जेटलीः और प्रधानमंत्री लोगों से लगातार आग्रह करते रहे हैं कि वे पुराने नोटों को जमा करने की जल्दबाजी नहीं करें क्योंकि इसकी समय सीमा 30 दिसंबर है। अब नए प्रतिबंध लग गए हैं। उन्होंने कहा क्या प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री उस समय गलतबयानी कर रहे थे या वे अब लोगों को गुमराह कर रहे हैं।आप की दिल्ली इकाई के संयोजक दिलीप पांडेय ने आरोप लगाया कि केंद सरकार नोटबंदी से जुडे सवालों का जवाब नहीं देती और न ही मौजूदा संकट की सही तस्वीर दे रही है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है