ABSLM -24-12-2016
सिरसा - अखिल
भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के
प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि आज देश के अनेेकों राज्यों में आरक्षण
के नाम पर भाईचारा खराब हो रहा हैं। जिसके कारण जातिय दंगे हो रहे हैं। जिसमें
अनेकों व्यक्तियों की जान भी जा चुकी है और देश में अरबों रूपयें का नुकसान भी हुआ
है,
जो सरासर गल्त
हैं। राष्ट्रीय महासचिव बजरंग दास गर्ग ने कहा कि आरक्षण आर्थिक आधार पर होना
चाहिए। ताकि देश में हर गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति को आरक्षण मिल सके। जिस प्रकार
पिछले दिनों आरक्षण के नाम पर हरियाणा, राजस्थान,
गुजरात व अन्य
राज्यों में दगे हुए जिसके कारण आपसी भाईचारा खराब हुआ है, यहां तक कि देश व प्रदेश में हो रहे विकास
कार्यो पर भी अंकुश लगा हैं।
राष्ट्रीय महासचिव बजरंग दास गर्ग ने कहा कि आज देश
में अनेकों किसानों के पास खेती करने के लिए जमीन नहीं हैं। व्यापारी के पास
व्यापार करने के लिए धन नहीं व मजदूरों के पास काम भी नहीं हैं। इसलिए जो भी
जरूरतमंद व्यक्ति हो उसको आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। श्री गर्ग ने कहा कि सभी
राजनीतिक पार्टियों को एक जुट होकर जो भी जरूरतमंद उसे राष्ट्र के हित में आरक्षण
मिले उसके लिए कानून बनवाना चाहिए। राष्ट्रीय महासचिव बजरंग दास गर्ग ने
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मांग की है कि उन्होंने देश के हित में अनेकों
कठोर फैसले लिए है उसी तरह मोदी जी को देश में आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए व
जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए आर्थिक आधार पर आरक्षण देने का निर्णय लेना चाहिए।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है