AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

आज आम आदमी पार्टी सिरसा की तिजोरी तोड़ भंडा फोड़ रैली की तैयारी

Abslm 27/12/2016  लक्ष्मण सिंह स्वतंत्र

आज आम आदमी पार्टी सिरसा की मीटिंग टॉउन पार्क में हुई । जिसकी अध्यक्ष्ता जिला अधय्क्ष प्रहलाद सिंह भारूखेरा व् ऑब्जर्वर कल्याण सिंह ने सयुंक्त रूप से की इस मीटिंग का मुख्य उदेश्य 1 जनवरी को रोहतक में आयोजित होने वाली तिजोरी तोड़ भंडा फोड़ रैली की तैयारी व् शहर में रैली का न्यौता देने के लिये पम्पलेट व् अन्य रैली की सामग्री वितरित की इसकी शुरुआत टाउन पार्क से लेकर सदर बाजार से होते हुऐ रोड़ी बाजार भगत सिंह चौक हिसारिया बाजार परसुराम चौक से अंबेडकर चौक जाट धर्मसाला में समापन हुआ ।
इस अवसर पर बोलते हुऐ जिला अधय्क्ष प्रहलाद सिंह भारूखेरा ने कहा की नोटबन्दी दूर से दिखने पर तो ठीक दिखता है परन्तु वास्तविकता कुछ और ही है यह एक परिनियोजित घोटाला है जिसमे आम आदमी की खून पसीने की मेहनत की कमाई को जबरन बैंको में जमा करवा कर कुछ अमीर बड़े उधोगपतियों के कर्ज माफ़ करने के लिये किया गया है । बीजेपी ने अपने नेताओ साथियो को नोटबन्दी की सुचना नोटबन्दी से दो तिन महीने पहले ही दे दी थी तभी से पुरे भारत में बीजेपी नेताओ ने अरबो रुपये रुपयो की जमीन खरीदी है । जिस प्रकार से आम आदमी अपने ही पैसे को बैंक से लेने के लिये दिन भर लाइन में लगना पड़ता है । पैसा नही मिलने के कारण अब तक सौ से ज्यादा मौत हो चुकी है ।
करोड़ो लोगों के रोजगार छिन लिए गए । लाखों छोटे छोटे व्यापारियों के रोजगार खत्म हो रहे है इसके लिये मोदी सरकार जिम्मेदार है । पुरे देश में सब्जी व् फल उत्पादक किसानो की कमरतोड़ दी है उनके फल व् सब्जी सड़को पर फेंकी जा रही है जिसको कोई खरीदने वाला नही है । देश का किसान आगे भी कर्ज के चुंगल में फसा हुआ है और उसके उत्पादन को कोई खरीदने वाला नही है । मोदी जी ने चुनावी घोसणा में 100 दिन में काला धन लाने को कहा था अब जबकि स्विस बैंको की 647 लोगों की लिस्ट अप्रैल 2015 से सरकार के पास पड़ी है अभी तक कोई कारवाही नही हुई है साथ में पनामा पेपर्स की 500 आदमियो की लिस्ट भी सर्कार  के पास है अभी तक कोई नोटिस भी नही भेजा है ।

ऑब्जर्वर कल्याण सिंह ने कार्यकर्ताओ को 1 जनवरी की रैली से सम्बंधित डयूटी को लेकर चर्चा की साथ में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रैली में ले जाने के लिये तैयारी करने को कहा । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्स संदीप शेरपुरा , मिडिया प्रभारी सुरेश ढाका , rti वीरेंद्र कुमार , राज सिंह कंग , ताराचन्द फौजी , कुलदीप चोरमार , बलदेव सिंह ,धर्मपाल , अनिल चंदेल , देव नागरा, ओम् प्रकाश चपोला , संदीप अत्रि , जसवंत, दीपचंद , मलकीत , जीतसिंह अबूतगढ़, दलीप रायपुर, राजन , सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है