AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

नोटबंदी भारत का यह सबसे बड़ा घोटाला - केजरीवाल

Abslm 04-12-2016 लक्ष्मण सिंह स्वतंत्र 

नयी दिल्ली : नोटबंदी की घोषणा के बाद लगतार विपक्ष केंद्र सरकार पर हमला बोल रही है. दिल्ली  मुख्यरमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पीएम मोदी के खिलाफ मोरचा खोल रखा है और नोटबंदी के फैसले को गलत बताया. केजरीवाल ने आज दिल्ली में फिर एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के इस घोषणा का आलोचना किया और कहा, इससे भ्रष्टारचार पर लगाम नहीं लगेगा. हालांकि उन्होंल ने आज के कार्यक्रम में कुछ भी नया नहीं बोला, वही पुराने बयान को दुहराते हुए उन्होंने कहा, मोदी जी भ्रष्टाचार के लिए हमने अपनी जान भी दांव पर लगाई है, दो बार अनशन रखा, एक बार दस दिन तक भूखा रहा और एक बार पंद्रह दिन तक अनशन किया था. जब लोग रॉबर्ट वाड्रा का नाम लेने से डरते थे तब मैं उनका स्विस अकाउंट का नंबर लेकर आया था. ।
केजरीवाल ने कहा कि अगर पीएम मोदी का वास्तव में यह कदम भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए होता तो अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी सबसे आगे नजर आती. 500-1000 रुपये के नोट बंद करके 2000 रुपये का नोट लाकर भ्रष्टाचार खत्म कैसे होगा, यह मेरी समझ से परे है. उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स में कमिश्नर था, थोड़ी समझ मेरी भी है, 2000 रुपये  के नोट से काला धन और भ्रष्टाचार कैसे खत्म हो जाएगा. अभी से खबरें आने लगी हैं कि 2000 रुपये के नोट में रिश्वत दी जा रही हैं, भ्रष्टाचार खत्म नहीं, बढ़ जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि मैं पूरी तरह जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूं कि आजाद भारत का यह सबसे बड़ा घोटाला किया जा रहा है. 8 लाख करोड़ रुपये का घोटाला है. बैंकों ने बड़े लोगों को 8 लाख करोड़ रुपये का कर्ज दिया था. लाइन में कोई अमीर आदमी खड़ा नहीं हो रहा है ।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है