abslm 18/12/2016
35000 आतंकवाद पीड़ित हिन्दू परिवारों के लिए 781 करोड़ की राशि केंद्र को वापिस भेज हिन्दुओं की पीठ में छुरा घौम्पा है - श्री
हिन्दू तख़्त धर्माधीश पंचानंद गिरी
पंचानंद गिरी बोले- युवा वर्ग को सनातन धर्म से अवगत कराएंगे
श्रीमद भागवदगीता से देश की युवा पीढ़ी को जोड़ने पर मोदी व खट्टर को श्री
हिन्दू तख़्त देगा "हिदू रत्न अवार्ड"
श्री हिन्दू तख़्त के धर्माधीश जगतगुरु पंचानंद गिरी जी महाराज का हिसार में
उद्योगपति शशि लोहिया ने किया भव्य स्वागत
हिसार-श्री हिन्दू तख़्त के धर्माधीश एवं गुवाहाटी में स्थित कामाख्या देवी
मंदिर एवं पटियाला स्थित श्रीमहाकाली माता मंदिर के पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के
महामंडलेश्वर जगतगुरु पंचानन्द गिरी जी का आज हिसार सनसिटी मॉल में
आवाज़-ए-हिंदुस्तान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योगपति शशि लोहिया,सुनील गोयल द्वारा जोरदार स्वागत किया गया । इस
मौके पर पंचानंद गिरी के शिष्य श्री हिन्दू तख़्त के प्रचारक एवं
आवाज़-ए-हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य व आल इंडिया हिन्दू
स्टूडेंट फेडरेशन के उत्तर भारत प्रमुख एवं तख़्त के प्रचारक निशांत शर्मा भी मौजूद
थे l जगतगुरु पंचानंद गिरी ने
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने वीरेश शांडिल्य को श्री
हिन्दू तख़्त का प्रचारक बनाया है जो पूरे देश में हिन्दू धर्म व सनातन धर्म को
मजबूत करेंगे बल्कि हिन्दू देवी देवताओं के अपमान करने वालों के खिलाफ भी मुहिम
छेड़ेंगे । 35000 आतंकवाद पीड़ित
हिन्दू परिवारों के लिए 781 करोड़ की आर्थिक
राशि पंजाब सरकार ने केंद्र को वापिस भेज हिन्दुओं की पीठ में छुरा घौम्पा है
उन्होंने कहा कि इसको लेकर श्री हिन्दू तख़्त इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी से मिलेगा और 781 करोड़ की राशि को
बहाल करने की मांग करेगा । श्री हिन्दू तख़्त के धर्माधीश ने कहा कि कथावाचक संत
नहीं है और जो भी लोग हिन्दू देवी देवताओं का अपमान कर रहे है हिन्दू तख़्त उनके
खिलाफ सख्त फैंसले लेगा और हिन्दू व सनातन धर्म समाज को मजबूत करने की मुहिम
छेड़ेगा । पंचानंद गिरी ने कहा भगवती जागरण में जो हिन्दू देवी-देवताओं की झांकियां
बनायीं जाती है इसके लिए तुरन्त हिन्दू तख़्त गंभीर फैंसला लेगा और आने वाले समय
में ऐसी झांकियां बंद करवाएगा की यह देवी - देवताओं का अपमान है । उन्होंने कहा कि
हिन्दू तख़्त हिन्दू समाज की सैंकड़ो साल पुरानी परंपरा है और यह हिन्दू धर्म को
मजबूत करने के लिए बनायीं गयी थी उन्होंने कहा ग्राम स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर
पर हिन्दू व सनातन समाज के प्रचार व सुरक्षा के लिए धर्मवीर की नियुक्ति की जायेगी
। पंचानन्द गिरी ने कहा कि रामायण व गीता को साइकिल व गाड़ियों में लेकर आने वालों
के खिलाफ श्री हिन्दू तख़्त कड़ी कार्रवाई करेगा और रामायण व गीता का प्रकाश पालकी
में लाकर किया जाये इसके लिए हिन्दू तख़्त ठोस कदम उठाएगा । आने वाले समय में इसका
उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तख़्त कार्रवाई करेगा । पंचानंद गिरी ने कहा जल्द
हिंदुओं का सबसे पवित्र स्थान हरिद्वार में श्री हिन्दू तख़्त की एक पीठ स्थापित की
जाएगी । और तख़्त की गद्दी पर तमाम अखाड़ों से एक-एक सन्त लिया जाएगा । गिरी ने कहा
समय-समय पर हिन्दू तख़्त द्वारा धर्म चर्चाओं का आयोजन कर युवा पीढ़ी को सनातन धर्म
के गौरवमय इतिहास से अवगत करवाया जाएगा । पावन रामायण के पाठ के लिए मंदिरों से
बाहर लेकर जाने के लिए विशेष प्रकार की पालकी की व्यवस्था की जाएगी ।
जगतगुरु पंचानंद गिरी जी महाराज ने कहा की जो देश व विदेश में भारत के
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने युवा पीढ़ी
को श्रीमद भागवत गीत से जोड़ने की अनूठी पहल की इससे निश्चित तौर पर सनातन धर्म
मजबूत होगा भारतीय संस्कृति जो प्रदूषित हो रही है मोदी व खट्टर के इस प्रयास से
संस्कृति को बल मिलेगा l पंचानंद गिरी ने
कहा श्रीमद भागवदगीता से देश की युवा पीढ़ी को जोड़ने पर देश के प्रधानमंत्री मोदी व
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को श्री हिन्दू तख़्त की ओर से हिन्दू रत्न
अवार्ड से नवाजेंगे l यह अवार्ड उन्हें
दिल्ली व चंडीगढ़ में दिया जाएगा l उन्होंने कहा
गुरु के बिना भगवान की प्राप्ति नहीं होती लेकिन वर्तमान केंद्र व हरियाणा सरकार
गुरुओं व संतों का आदर कर रही है इससे निश्चित तौर पर देश में रामराज आएगा l
इस अवसर पर शशि लोहिया ने हिन्दू तख़्त के
धर्माधीश जगतगुरु पंचानंद गिरी जी महाराज व उनके शिष्य राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश
शांडिल्य व निशांत शर्मा को सम्मानित किया l इस मौके पर आवाज़-ए-हिंदुस्तान के हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष
कुलवंत सिंह मानकपुर,अशोक अग्रवाल,जसमीत जस्सी,केसर सिंह,नवरत्न गर्ग,लखविन्द्र सिंह साधापुर,बजंरग दास,राजन,जगमोहन लोहिया,मनदीप कुमार ओमप्रकाश पवन कुंमार,रनजीत,गोपाल सेठी,इंद्र देव सिंघल,मोहन लाल आदि मौजूद थे l
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है