abslm 18/12/2016
बिट्टा ने कहा वीरेश शांडिल्य देशभक्त और झूझारु नेता,आतंकवाद के खिलाफ एंटी टेररिस्ट मिलिट्री कोर्ट का गठन हो,नोटबंदी से टूटी आतंकवाद की कमर
हिसार-आवाज-ए-हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य की मौजूदगी में
आल इंडिया एंटी टैरोरिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एमएस बिट्टा ने आज सन सिटी मॉल मे
आयेाजित कार्यक्रम मे हिसार के उद्योगपति शशि लोहिया को आवाज-ए-हिन्दुस्तान का
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कुलवंत सिंह मानकपुर को आवाज-ए-हिन्दुस्तान का हरियाणा का
प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त करते हुए नियुक्ति पत्र सौंपा व बिट्टा व वीरेश शांडिल्य ने
नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शशि लोहिया व प्रदेशाध्यक्ष कुलंवत सिह मानकपुर का
पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया । आवाज-ए-हिन्दुस्तान द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे
पहुंचने पर पहुँचने पर आतंकवाद विरोधी नेता बिट्टा व शाडिल्य का शशि लोहिया,सुनील गोयल,बजंरग दास,राजन,जगमोहन लोहिया,मनदीप कुमार ओमप्रकाश पवन कुंमार,रनजीत,गोपाल सेठी,इंद्र देव सिंघल,मोहन लाल सहित भारी तादाद मे गैर राजनीति व सामाजिक संगठनों
के पदाधिकारियों ने स्वागत किया । वीरेश शांडिल्य ने शशि लोहिया को सौपे नियुक्ति
पत्र में उन्हें दिल्ली व राजस्थान का प्रभारी भी बनाया वही कुलवंत सिंह मानकपुर को सौपे नियुक्ति पत्र मे
उन्हे हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी व जिला अध्यक्ष बनाने का अधिकार सौपा । बिट्टा
ने कहा वीरेश शांडिल्य द्वारा नवगठित संगठन आवाज-ए- हिन्दुस्तान हिन्दू मुस्लिम
सिख इसाई सभी धर्माे का संगम होगा l
एमएस बिट्टा व वीरेश शांडिल्य ने पत्रकारों से संयुक्त रूप से बातचीत करते हुए
कहा की आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार एंटी टेररिस्ट मिलिट्री कोर्ट का गठन करें व 6
महीने के अंदर आतंकियों के खिलाफ कारवाई हो l
उन्होंने कहा नोटबंदी से देश को फायदा होगा और
इससे आतंकवाद की कमर टूटी है और जो आतंक के सरगना हाफिज सईद,डॉन दाऊद की नकली करंसी से भारत में माहौल खराब करने की
साजिश थी वह मिट्टी में मिल गयी l इस अवसर पर अशोक
अग्रवाल,केसर सिंह, लखविंद्र सिह साधापुर, जसमीत जस्सी तरसेम अग्रवाल,रनधीर सिंह,स्वर्ण सिंह राम
भाई,अशोक अग्रवाल,कमल वोहरा,रजनीश शर्मा आदि बिट्टा व शांडिल्य के साथ मौजूद थे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है