abslm लक्ष्मण सिंह
स्वतंत्र 20-12-2016
भोपाल: आम आदमी
(आप) पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भोपाल
में मंगलवार को 'परिवर्तन रैली' को संबोधित करा केजरीवाल मंगलवार सुबह दिल्ली से नियमित
उड़ान से भोपाल पहुंचे. आप प्रदेश मीडिया सेल प्रभारी दुष्यंत दांगी ने बताया कि
केजरीवाल सुबह साढ़े सात बजे दिल्ली से नियमित उड़ान से भोपाल पहुंचे, जहां पार्टी के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया ।
दिल्ली के
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भोपाल में परिवर्तन रैली को संबोधित किया। इस दौरान
उन्होंने नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
केजरीवाल ने कहा कि
मोदी ने जनता को लाइन में लगा दिया और भ्रष्टाचार दूर करने के नाम पर अपने
करीबियों को बचाया। उन्होंने कहा कि मोदी
अगर कालाधन ही ख़त्म करना चाहते थे तो सबसे पहले स्विस बैंक में जमा कालेधन पर
कार्रवाई करतें। केजरीवाल ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने
भ्रष्टाचार ख़त्म करने के नाम पर जनता को भ्रम में रखा।
इस रैली का आयोजन छोला
मैदान में किया गया था। रैली में चंदा जुटाने के लिए भी ख़ास इंतज़ाम किया गया था।
दरअसल आम आदमी पार्टी फंड की कमी से जूझ रही है। इस रैली में हिस्सा लेने के लिए
प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे हैं.
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है