AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

चेक बाउंस मामले में नया कानून लाएगी सरकार - मनोज तिवारी

ABSLM -21 दिसम्बर 2016

नई दिल्ली। दिल्ली  भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आज कहा कि सरकार अगामी बजट में चेक बाउंस मामले में नया कानून लाने वाली है। इसके साथ ही सरकार ई-बैंकिंग में होने वाले फाड्र को रोकने के लिए ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद लैस कैश व्यवस्था में चेक बाउंस जैसे मामलों से सख्ती से निपटने के लिए सरकार जागरूक है और इसके लिए ठोस कदम उठाए हैं। श्री तिवारी ने यह बात मोरी गेट पर आटोमोटिव जनरल ट्रेडर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से 'कैशलैस' व्यवस्था पर आयोजित कार्पाम में बोल रहे थे। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष निरंजन परिहार, महासचिव सतवीर सिंह रेखी और कोषाध्यक्ष कुलदीप कौशिक ने श्री तिवारी को कैश लैस व्यवस्था को सफल बनाने में सरकार की मदद का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर श्री तिवारी ने व्यापारियों के शंकाओं का समाधान करते हुए कहा कि चेक बाउंस के मामले में केंद्र सरकार आगामी बजट सत्र में नया कानून लाने वाली है। उन्होंने कहा कि नये कानून के तहत अगर चेक बाउंस होता है और उसकी शिकायत पीड़ित व्यक्ति करता है तो शिकायत के एक सप्ताह के भीतर चेक जारी करने वाले को उतनी रकम अपने खाते में डालनी होगी। श्री तिवारी ने व्यपारियों के शंकाओं का समाधान करते हुए कहा कि कोई अधिकारी आठ नवम्बर से पहले व्यापारियों के खाते में जमा राशि के बारे में कुछ पूछताछ करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाई की जाएगी। यहां तक की उसे सस्पेंड तक किया जा सकता है। इस मौके पर श्री तिवारी ने अपनी कविताओं के माध्यम से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि आठ नवम्बर के बाद किसी पार्टी के खाते मे तय सीमा से ज्यादा पुराने नोट जमा करने पर वहीं कार्रवाई होगी जो एक सामान्य व्यक्ति पर होती है।
इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष निरंजन परिहार ने कहा कि नोटबंदी के बाद व्यपारियो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन हमें उमीद है की भविष्य में इसका फायदा होगा। उन्होंने कहा कि यह वैसा ही है जैसे की प्रसव के दौरान महिला को काफी पीड़ा होती है लेकिन कुछ समय बाद वह लड्डू और मिठाईया बांटती है उसी तरह हमें भी वास है की आने वाला समय में व्यापार और व्यापारियों के लिए नोटबंदी अच्छा साबित होगा। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है