abslm 5-1-2016 Rahul kumar gir
चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद जिला प्रशासन के साथ
साथ पुलिस ने भी शांति बहाली के लिए कमर कस ली है। चुनाव शांति पूर्वक निपट जाए
इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए हैं। वीरवार को अलग अलग इलाकों में
फ्लैग मार्च कर शांति बहाली की अपील की गई। फ्लैग मार्च के साथ पंजाब पुलिस के
अधिकारी, मुलाजिम और
सीआईएसएफ के साथ साथ सीआरपीएफ महिला की अधिकारी और मुलाजिम भी शामिल थी।
एसीपी गिल गुरजीत सिंह की अगुवाई में थाना डेहलो, थाना सदर, लाडोवाल और अन्य
चौकियों के इंचार्ज के साथ गिल नहर से फ्लैग मार्च शुरू हुआ। लोगों में शांति
बहाली के लिए चुनाव आयोग और पुलिस के उच्चाधिकारियों के आदेश पर फ्लैग मार्च
निकाला गया है।
अगर कहीं किसी प्रकार की गड़बड़ी होती दिखाई दे तो लोग
तुरंत पुलिस को सूचित करे। एसीपी सेंट्रल अमनदीप सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना
डिवीजन दो, थाना डिवीजन तीन, थाना डिवीजन
डिविजन छह, थाना दरेसी की
पुलिस ने डिवीजन दो इलाके में फ्लैग मार्च किया।
विधानसभा चुनाव के संबंध में रायकोट शहर और कस्बा गुरुसर
सुधार बाजार सहित पूरे इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ की तरफ से फ्लैग मार्च निकाला
गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति की तरफ से चुनाव आचार संहिता
का उल्लंघन किया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है