AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान किया जाना चाहिए



Abslm 19 जनवरी 2017  सिरसा

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 विजय कायत ने टैगोर भवन स्थित पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग व प्रबन्धन विभाग का औचक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये। कुलपति ने प्रातः 11.00 बजे पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में चल रही कक्षाओं का औचक निरीक्षण किया इसके उपरान्त विभाग की मल्टी मीडिया लैब में विभिन्न उपकरणों को दुरूस्त करने के दिशा निर्देश जारी किये। कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान किया जाना चाहिए ताकि विद्यार्थी उद्योगों की मांग के अनुसार अपने आप को तैयार कर सकें। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी अपने समय का सद्पयोग करता है वह जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में  सदैव सफल होता है। 
कुलपति ने कहा कि मल्टी मीडिया लैब के सभी कम्पयूटर सिस्टम में मीडिया उद्योग की आवश्यकता अनुसार लेटेस्ट साफटवेयर होने चाहिए।
उन्होंने विभाग के प्राध्यापकों की मांग को तुरंत प्रभाव से स्वीकार करते हुए विभाग के अंदर न्यूज व मनोरंजन चैनल्स के लिए डीश टी.वी. पुनः प्रारंभ करने के लिए आदेश दिये। उन्होंने इसके उपरान्त मीडिया सैंटर का जायजा लिया और विभाग के प्राध्यापकों के साथ बेहतर शैक्षणिक माहौल के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा की। उल्लेखनीय है कि विभागों का जायजा लेने से पूर्व कुलपति ने विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों के साथ क्रमबद्ध तरीके से चर्चा की थी और फीडबैक प्राप्त की थी। इसी फीडबैक के आधार पर आज उन्होंने टैगोर भवन स्थित दो विभागों  का निरीक्षण किया और प्राध्यापकों के साथ अनौपचारिक भेंट की।
इसके बाद कुलपति ने प्रबन्धन विभाग की कक्षाओं का जायजा लिया और वहां पर उपस्थित प्राध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित कार्यकारी अभियन्ता को निर्देश दिये कि विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता  को  कायम रखने के लिए विशेष अभियान चलाया जाये। इस अवसर पर डा0 अमित सांगवान, सहायक कुलसचिव कुलदीप देवगन, कार्यकारी अभियन्ता सतीश विज्, आई0टी0 सैल से गुलशन कुमार भी उपस्थित थें। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है