AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

आम जनता जो भी कैशलेस लेनदेन करे उस पर किसी प्रकार का बैंक चार्ज ना लगे

सिरसा abslm 24-01-2017

अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग दास गर्ग ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय वित्तमंत्री श्री अरूण जेटली को पत्र लिखकर मांग की है कि व्यापारी, उद्योगपति, किसान व आम जनता जो भी कैशलेस लेनदेन करे उस पर किसी प्रकार का बैंक चार्ज ना लगे। इसकी केंद्र सरकार अधिसूचना जारी करे व इस मंहगाई को देखते हुए केंद्र सरकार व्यापारी व आम जनता को वार्षिक बजट में इनकम टैक्स में 5 लाख रूपये तक की छूट व स्लैब की दरों में बढ़ोतरी की जाए और उसके साथ-साथ इनकम पर जो 30 प्रतिशत टैक्स है उसे घटाकर अधिकतम 20 प्रतिशत किया जाए। राष्ट्रीय महासचिव बजरंग दास गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार 2017 में जो जीएसटी टैक्स प्रणाली लागू करने जा रही है उसमें संशोधन करके खाद्ध वस्तूओं पर किसी प्रकार का जीएसटी टैक्स नहीं होना चाहिए व आम उपयोग में आने वाली वस्तूओं पर कम से कम जीएसटी होना चाहिए। उसके अलावा जीएसटी टैक्स प्रणाली कानून में व्यापारियों को सजा का प्रवधान बनाया है उस काले कानून को तुरन्त प्रभाव से वापिस लिया जाए। श्री गर्ग ने कहा कि देश में लगातार व्यापार व उद्योग मंदी की मार झेल रहा हैं। देश व प्रदेश में जो भी उद्योग बैंकों के पैसे ना देने के कारण उद्योग बंद पडे है उन उद्योगों के ब्याज माफ किया जाए और बैंक कर्जा जमा कराने में सुविधा दी जाए।
उसके साथ-साथ देश व प्रदेेश के व्यापारी व उद्योगपतियों को बैंक ब्याज में छूट दी जाए। गांवों की तरक्की के लिए व बेरोजगारी खत्म करने के उद्देश्य से जो भी व्यक्ति गांवों में लधु उद्योग लगाए उसको बिना ब्याज लोन दिया जाए। जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। राष्ट्रीय महासचिव बजरंग दास गर्ग ने कहा कि देश में लगातार मंदी को देखते हुए व्यापारी, उद्योगपति व किसानों को आगामी केंद्रीय बजट में ज्यादा से ज्यादा सुविधा व रियायते दी जाए। ताकि देश व प्रदेश पहले से ज्यादा तरक्की कर सके।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है