abslm लक्ष्मण सिंह स्वतंत्र 27-01-2017
पंजाब में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और ड्रग्स के अलावा जो सबसे चर्चित मुद्दा उठाया जा रहा है वह
भ्रष्टाचार का है। आम आदमी पार्टी की कमान संभाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अकाली-भाजपा
सरकार वाले इस राज्य में दिए गए हर भाषण में
इन दोनों ही मुद्दों को उठाया है। आम आदमी पार्टी ने एक टीम तैयार की है जो पिछले दो सालों से पंजाब के
भ्रष्ट अफसरों की एक गोपनीय लिस्ट तैयार कर
रही थी।
इस लिस्ट में कुछ राजनेताओं के भी नाम हैं और सू पंजाब में कुछ राजनेताओं और अफसरों ने मिलकर
भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड
तोड़ दिए हैं। यहां करप्शन इस तरह फैल गया है कि कभी नंबर
एक राज्य होने वाला पंजाब आज कहां आ गया है। इतना
ही नहीं, सिर्फ पैसों के लालच में इन लोगों ने पंजाब के युवाओं
को ड्रग्स के हवाले कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक, वालंटियर्स और पब्लिक से बात करने के बाद इस लिस्ट को तैयार किया है। लिस्ट तैयार करने वाली टीम के एक सदस्य ने कहा, “हमसे वादा किया गया है कि अगर राज्य में पार्टी की सरकार बनती है तो इन भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
सूत्रों के मुताबिक, वालंटियर्स और पब्लिक से बात करने के बाद इस लिस्ट को तैयार किया है। लिस्ट तैयार करने वाली टीम के एक सदस्य ने कहा, “हमसे वादा किया गया है कि अगर राज्य में पार्टी की सरकार बनती है तो इन भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है