AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

दिल्ली महिला आयोग ने मिरांडा हाउस कॉलेज की प्रिंसिपल को नोटिस जारी किया


abslm 28-01-2017 लक्ष्मण सिंह स्वतंत्र


 
नईं दिल्ली, दिल्ली महिला आयोग ने मिरांडा हाउस कॉलेज की प्रिंसिपल को उस सर्कुलर के संबंध में नोटिस जारी किया है जिसमें कॉलेज के गलियारों में सेल्फी लेने और बाल बनाने पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गईं थी। कुछ छात्राओं ने दिल्ली महिला आयोग से संपर्क कर इस नोटिस के खिलाफ शिकायत की थी। आयोग के एक अधिकारी ने कहा,कुछ छात्राओं से हमें एक ज्ञापन मिला था, जिसमें कहा गया था कि कॉलेज की तरफ से भेदभाव वाले तौर तरीके अपनाए जा रहे हैं और एक ऐसा सर्कुलर जारी किया गया है। कॉलेज से छात्राओं की शिकायत पर सात दिन के अंदर बिंदुवार जवाब मांगा है। कॉलेज में रविवार को क्लास अटेंड करने वाली स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की छात्राओं को निर्देशित नोटिस में कहा गया था कि सेल्फी लेने, बाल बनाने और गलियारों में मॉडलिंग को वक्त के ‘‘बेजा इस्तेमाल’’ के तौर पर देखा जाएगा और ऐसा करने वाली छात्राओं को एक दिन के लिए निलंबित भी किया जा सकता है।पिछले हफ्ते इस सर्कुलर को वापस लेने की मांग को लेकर छात्राओं ने प्रदर्शन भी किया था।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है