AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

पी एन बी के आगे भड़के लोगों ने लगाया धरना, रायकोट रोड जाम

08/01/ 2017  राहुल कुमार गिर रायकोट

नोटबंदीके फैसले को करीब दो महीने बीतने वाले हैं पर कतारें कम नहीं हुईं। बैंकों के बाहर लंबी कतारें हैं। लोग सड़कों पर उतर रहे करीब एक बजे रायकोट रोड पर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से कैश मिलने का आरोप लगाया और लोगों ने रायकोट रोड पर जाम कर दिया। उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। सूचना मिलते ही ट्रैफिक प्रभारी मौके पर पहुंचीं और धरना समाप्त करवाया। लोगों का आरोप था कि वे बैंक खुलने से भी पहले के कतारों में लगे हुए हैं अब बैंक अफसर उन्हें कैश देने से आनाकानी कर रहे हैं।
लोगों की बात सुनकर ट्रैफिक प्रभारी ने बैंक मैनेजर आलोक से बात कर लोगों की मुश्किल हल करने के लिए कहा। मैनेजर का कहना था कि वो नियमों के मुताबिक ही सब कुछ कर रहे हैं, परंतु कुछ लोग ज्यादा कैश मांगते हैं। देने पर लोगो को भड़का कर धरना लगवा दिया जाता है।

वहीं लोगों को इस बात का मलाल है कि इतने दिन बीत जाने पर भी नोटबंदी के हालात सामान्य नहीं हो पा रहे हैं और लोगों को रोजमर्रा के जीवन में बहुत ही परेशािनयों में गुजरना पड़ रहा है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है