abslm 29-01-2017
नईं दिल्ली दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के मामले में दिल्ली अन्य राज्यों के लिए मिसाल पेश कर रही है। छात्र एवं उनके अभिभावक ही नहीं बल्कि स्कूलों में सुविधाओं का रोना रोने वाले शिक्षक भी अब राजधानी की शिक्षा- व्यवस्था को लेकर खासे उत्साहित हैं। वे स्कूलों में दी जा रही सुविधाओं एवं शिक्षा के माहौल से खुश है। उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली में सभी को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना चाहती है। साथ ही छात्रों के दाखिले लिए अब किसी प्राकार की सीनिंग नहीं की जाएगी।
स्वराज इंडिया पर निशाना साधते हुए सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की शिक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले यहां हो रहे बदलावों को देखने की कोशिश करें तो वे अपने आप चुप हो जाएंगे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है