ABSLM - 04-02-2017 राहुल कुमार गिर
रायकोट (पंजाब) हल्का रायकोट से लोगों में वोट डालने का भारी उत्साह देखने को
मिला पंजाब की 117 सदस्यीमय
विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान खत्मक हो गया है. राज्यस में शाम 5 बजे तक रिकॉर्ड 70 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां
सुबह 8 बजे वोटिंग प्रकिया शुरू
हो गई. शाम 4 बजे तक 66% वोटिंग दर्ज हुई. सुबह 9.30 बजे तक राज्य
में 8 प्रतिशत,
10.30 बजे तक 12 फीसदी, जबकि सुबह 11.30 बजे तक 14 प्रतिशत वोटिंग
दर्ज हुई. इसके बाद दोपहर 1 बजे तक मतदान का
प्रतिशत बढ़कर 32 प्रतिशत तक जा
पहुंचा, जोकि दोपहर ढाई बजे तक 48 प्रतिशत दर्ज किया गया. वोटिंग के दौरान
राज्यक में कुछ पोलिंग बूथों में ईवीएम मशीनों में खराबी के मामले सामने आए,
जिससे मतदान प्रकिया बाधित हुई.
117-सदस्यीय पंजाब विधानसभा के चुनाव में सत्ताधारी शिरोमणि
अकाली दल और बीजेपी गठबंधन को कांग्रेस टक्कर दे रही है, वहीं पहली बार चुनावी समर में उतरी आम आदमी पार्टी तमाम
समीकरण बिगाड़ने की तैयारी में है. पंजाब में 1.98 करोड़ मतदाता 1,145 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.
पंजाब में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने और किसी भी तरह की अप्रिय
घटना को टालने के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पंजाब के अतिरिक्त
पुलिस महानिदेशक वीके भावरा ने कहा कि पहले के चुनावों के मुकाबले इस बार सुरक्षा
की 'अभूतपूर्व' व्यवस्था की गई है. उल्लेखनीय है कि चुनाव से
महज एक सप्ताह पहले बठिंडा के मौड़ मंडी इलाके में हुए विस्फोट के कारण प्रदेश में
सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है.
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है