AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

आम बजट को निराशाजनक- अशोक बुवानीवाला

चंडीगढ़, 1 फरवरी-2017

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अशोक बुवानीवाला ने आज केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश आम बजट को निराशाजनक करार दिया। प्रैस को जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि नोटबंदी का जो झटका सरकार ने गरीबों, किसानों, व्यापारियों को दिया है उससे उबरने के लिए बजट में भी उनके लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि बजट के लिए चालू वित्तीय वर्ष का विश्लेषण बेहद महत्वपूर्ण है, वह भी तक जबकि देश विमुद्रीकरण जैसी भारी उठा-पटक वाली प्रक्रिया से गुजरा हो। 
उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री को बजट के साथ नोटबंदी के विवरण भी देश के समक्ष रखना चाहिए था ताकि नोटबंदी के अर्थव्यवस्था पर प्रभाव का सही-सही आंकलन किया जा सकें। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से मुक्ति का नारा देने वाली इस सरकार के वित्त मंत्री ने बजट में बेनामी संपत्ति और कालाधन के बारे में कुछ भी नहीं बताया। बजट में सवा लाख करोड़ के पैकेज की चर्चा नहीं होने पर निराशा जाहिर करते हुए बुवानीवाला ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश को जोडऩे वाले सबसे बड़े तंत्र रेलवे का भी सत्यानाश कर दिया।
उन्होंने कहा कि बजट में गरीबों के उपयोग की वस्तुओं के दामों में वृद्धि की गई है, जबकि अमीर परिवारों को उपयोग में आने वाले सामान सस्ते हुए हैं। इस तरह के बजट से बेरोजगारों में भी हताशा बढ़ेगी। बुवानीवाला ने कहा कि वित्तमंत्री ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने किसानों से जो वादे किए थे, उन पर एक कदम भी आगे नहीं बढें। बुवानीवाला ने कहा कि बजट में हरियाणा के लिए कुछ भी नहीं है। केंद्र सरकार के तीन साल बीतने वाले हैं, लेकिन हरियाणा को उसका वाजिब हक भी केंद्र नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार देश में सिर्फ जुमलेबाजी से काम कर रही हैं, धरातल पर कुछ काम नहीं हो रहा है। बजट में कोई ठोस बात नहीं की गई है। ग्रोथ रेट में कमी से राज्यों पर भी प्रभाव पडऩा तय है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है