AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

भाजपा में निगम चुनाव को ले उत्साह का माहौल

abslm 17 मार्च 2017

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ने के लिए लगभग साढ़े हजार कार्यकर्ताओं ने आवेदन किया है। यह संख्या प्रदेश भाजपा कार्यालय में आए आवेदनों की है। इसी तरह से सांसदों, विधायकों और भाजपा जिला अध्यक्षों के पास भी आवेदन जमा कराए गए हैं। इन्हें मिलाकर आवेदकों की संख्या दस हजार से ज्यादा होने की उम्मीद जताई जा रही है। भाजपा ने मौजूदा पार्षदों व उनके परिजनों को टिकट नहीं देने का एलान किया है। इससे टिकट की उम्मीद रखने वाले अन्य कार्यकर्ताओं में उत्साह है। ई ऐसे वार्ड हैं जहां से पिछले कई चुनाव से एक ही नेता को टिकट मिल रहा था। अब नए लोगों को मौका मिलेगा। भाजपा नेताओं का कहना है कि आवेदनों की जांच के बाद प्रत्येक वार्ड से कुछ योग्य आवेदकों की सूची तैयार की जाएगी। इसमें से ही किसी एक को टिकट दिया जाएगा।
पार्टी के पदाधिकारियों का मानना है कि पार्टी नेतृत्व के फैसले का लाभ भाजपा को मिलेगा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का कहना है कि युवाओं को तरजीह दी जाएगी लेकिन अनुभवी कार्यकर्ताओं की भी उपेक्षा नहीं होगी। सिख भी नगर निगम चुनाव में उचित प्रतिनिधित्व चाहते हैं। उन्होंने पार्टी हाईकमान से पर्याप्त संख्या में सिखों को टिकट देने की मांग की है। भाजपा के उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह बाठ की अध्यक्षता में सिख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में 19 मार्च को रामलीला मैदान में होने वाली बूथ प्रबंधन कमेटी के सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं को सम्मेलन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को सहयोग करने का निर्देश दिया गया। इसके लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी भी तय की गई। इसके साथ ही निगम चुनाव में सिखों को टिकट देने की भी मांग की गई। राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिसे भी इस सीट से टिकट दिया जाएगा उसे विजयी बनाने के लिए हरसंभव सहयोग किया जाएगा।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है