abslm सिरसा 25 अप्रैल-2017
विद्यार्थियों के बौद्धिक और शारीरिक विकास के लिए शिक्षा के साथ साथ परिश्रम का
भी बड़ा महत्व है। परिश्रम करते रहने से शरीर में आलस्य नहीं आता। यह बात आज
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जोधपुरिया में चल रहे 7 दिवसीय एनएसएस शिविर के समापन्न समारोह की अध्यक्षता कर
रही प्राचार्य ललित चुघ ने कही, उन्होंने कहा कि
वर्तमान जीवनशैली में परिश्रम कम होता जा रहा है जिससे शरीर में आलस्य और
बीमारियों बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि एनएसएस के इस प्रकार के आयोजनों से
बच्चों में परिश्रम करने की आदत पैदा होती है जिससे उनका तन और मन स्वस्थ रहता है।
उन्होंने एनएसएस कैम्प में भाग लेने वाले
बच्चों के जोश की सराहना करते हुए अन्य बच्चों से भी इस प्रकार के कार्यक्रमों में
बढ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।
इस एनएसएस कैम्प के कार्यक्रम अधिकारी संस्कृत के प्रवक्ता सतीश
कुमार ने बताया कि एनएसएस के इस कैम्प का प्रारंभ 19 अप्रैल को किया गया था। उन्होंने बताया कि इस कैम्प में 110
विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि
इस कैम्प के दौरान बच्चों ने विद्यालय प्रांगण की सफाई, गौशाला में सहयोग और विद्यालय प्रांगण को सुन्दर बनाने के
लिए कई प्रकार से सुन्दर बनाने का प्रयास किया। सतीश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम
के समापन्न अवसर पर विशेष कार्य करने वाले छात्रों को पारितोषिक भी दिया गया। इस
अवसर पर प्रवक्ता इन्दुपाल, जयसिंह, होशियार सिंह, इन्दुपाल, राजकुमार व सुरेश
कुमार आदि भी उपस्थित थे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है