|
नईं दिल्ली 25-04-2017
फिल्म जगत में उत्कृष्ट योगदान के लिए जानेमाने फिल्मकार और निर्माता कासीनाधुनी
विश्वनाथ को वर्ष 2016 के दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना गया
है। तेलुगू, तमिल और हिंदी में प्रशंसनीय फिल्में बनाने वाले विश्वनाथ भारतीय
सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान पाने वाले 48वें फनकार होंगे। पुरस्कार में उन्हें एक स्वर्णकमल, 10 लाख रपये नकद और एक शॉल प्रदान किया जाएगा।राष्ट्रपति
प्रणब मुखर्जी तीन मईं को यहां विज्ञान भवन में एक समारोह में उन्हें सम्मानित करेंगे।87 वर्षीय विश्वनाथ को सम्मानित करने की दादा साहब फाल्के
सम्मान समिति की सिफारिश को सूचना और प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज स्वीकार कर
लिया।पांच राष्ट्रीय फिल्म सम्मान जीत चुके विश्वनाथ को उनकी फिल्मों ‘शंकरभरणम’, ‘सागर संगमम’, ‘स्वाति मुतयम’, ‘सप्तपदी’, ‘कामचोर’, ‘संजोग’ और ‘जाग उठा इंसान’ के लिए जाना जाता है।
|
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है