Abslm 9-05-2017
भोजपुरी सिनेमा के तीसरे चरण की उत्थान में अहम भूमिका निभाने वाली भोजपुरी
सिनेजगत की नंबर वन अदाकारा रानी चटर्जी भोजपुरी की पहली ऐसी अभिनेत्री बन गयी हैं
जिन्हें दादा साहेब फिल्म फाउंडेशन अवार्ड प्राप्त हुआ है। ससुरा बड़ा पईसा वाला,
देवरा बड़ा सतावेला, बंधन टूटे ना, रानी नं 786 जैसी सुपरहिट
फिल्मों के जरिये भोजपुरी सिनेप्रेमियो का मनोरंजन रानी कर चुकी हैं। रानी चटर्जी
भोजपुरी की एकमात्र ऐसी अदाकारा हैं जो खुद के बल पर फिल्मों को सुपरहिट बनाती
हैं। इनकी फिल्म में मौजूदगी ही फिल्म के सुपरहिट होने का संकेत होता है। पिछले
दिनों रानी चटर्जी को दादा साहेब फिल्म फाउंडेशन अवार्ड समारोह में सर्वश्रेष्ठ
अभिनेत्री 2017 का अवार्ड देकर
सम्मानित किया गया। अवार्ड पाकर रानी चटर्जी काफी प्रसन्न दिखाई दे रही थी। रानी
चटर्जी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहती हैं कि यह अवार्ड मेरे तमाम उन दर्शकों
और प्रशंसकों का प्यार है जो अपना बहुमूल्य समय निकाल कर हमारी फिल्मों को देखते
हैं और उन्हें सुपरहिट बनाते हैं।
मैं बचपन से ही इस अवार्ड के बारे में सुनती आयी हूं, आज इस अवार्ड समारोह में शामिल हुई हूं। मैं अपनी खुशी
शब्दों में बयां नहीं कर सकती। कलाकार पैसा और फेम दोनों कमाते हैं लेकिन इससे बढ़
कर किसी भी कलाकार के लिये अवार्ड बहुत जरूरी होता है जो उनकी अंदर के कलाकार को
निखारता है। मुम्बई के अंधेरी वेस्ट स्थित सेलीब्रेशन क्लब, लोखंडवाला में दादा साहेब फालके फिल्म फाउंडेशन के चेयरमैन
अश्फाक खापेकर द्वारा आयोजित इस भव्य अवार्ड समारोह में हिन्दी, भोजपुरी, मराठी, गुजराती, राजस्थानी व टीवी चैनल से जुड़ी नामी गिरामी
हस्तियां मौजूद रहीं।
आपको बता दें कि इस अवार्ड समारोह का आयोजन प्रतिवर्ष मुम्बई में किया जाता
है। जिसमें भारतीय सिनेमा के उत्थान में विशेष योगदान देने वाले कई कलाकारों व
टेक्निशियनों को सम्मान देकर उनका हौसला आफजाई किया जाता है। आपको बता दें कि रानी
चटर्जी ने हाल ही में भोजपुरी फिल्म ‘ये इश्क बड़ा बेदर्दी है’ व जान मारे
ओढ़निया तोहार की शूटिंग पूरी की है। इसके साथ ही इनकी तमिल व भोजपुरी फिल्म ‘कातिल’ भी प्रदर्शन के लिये तैयार है। जबकि कई फिल्मों के लिये रानी अनुबंधित हो चुकी
हैं।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है