AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

बुलन्द मस्जिद कालोनी में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की पुनः मांग की



abslm 05-05-2017

- एक साल में नहीं लग पाए सीसीटीवी कैमरे
- गत 23 मार्च को कुछ अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति को घर के सामने ही गोली मार दी और हो गए फरार, सीसीटीवी कैमरे न होने से पुलिस को हुई काफी परेशानी।
- यहां रोजाना कोई न कोई छोटी-मोटी घटना होती है जिससे होने पड़ता है कालोनीवासियों को दो-चार।
- यहां की आबादी 50 हजार से अधिक।
- यहां पर 12वीं तक का स्कूल, 6 मस्जिद, 3 बड़े मदरसे, 1 एटीएम, रैन बसेरा, राशन दफ्तर आदि अन्य प्रकार की दुकानें हैं।
- सीसीटीवी कैमरे लगने से कॉलोनी की सुरक्षा के साथ पुलिस को भी मिलेगी मदद।
नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने बुलन्द मस्जिद, शास्त्री पार्क कालोनी में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए पुनः श्री अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार, श्री सतेन्द्र जैन, गृह मंत्री, दिल्ली सरकार, श्री ए. अंबरशू जी, सचिव (राजस्व), दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस आयुक्त, श्री अनिल कुमार वाजपेयी, विधायक गांधीनगर विधानसभा, पुलिस उपायुक्त, उत्तर-पूर्वी दिल्ली को पत्र लिखकर मांग की है।
उन्होंने श्री अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार को अपने पत्र में लिखा है कि संस्था द्वारा 4 मई, 2016 को पब्लिक ग्रीवांस मानीटरिंग सिस्टम पर आवेदन किया था जिसका ग्रीवांस नंबर 201642209 है। इसके साथ ही अन्य लोगों को अन्य माध्यमों से भेजा गया। पूरा एक वर्ष बीत जाने के बाद भी इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मौजूदा समय में इसकी फाइल पवन कुमार (एसडीएम हेडक्वार्टर, उत्तर-पूर्वी दिल्ली) के पास है। उनसे सम्पर्क करने के बाद उन्होंने बताया कि उनके पास सीसीटीवी के लिए कोई बजट नहीं है इसलिए बुलंद मस्जिद कालोनी में सीसीटीवी कैमरे नहीं लग सकते। उन्होंने कहा कि हमारे पास जब भी सीसीटीवी कैमरे के लिए बजट आ जाएगा तब हम कैमरे लगा देंगे। पहले भी इनसे कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई परंतु इनसे स्पष्ट बात नहीं हो पाई। यह कभी मीटिंग में होते तो कभी कहीं।
साबिर हुसैन ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि बुलंद मस्जिद कालोनी में सीसीटीवी कैमरे न होने के कारण यहां रोजाना कालोनीवासियों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। अभी 23 मार्च, 2017 को लगभग रात 9 बजे कुछ अज्ञात लोगों ने कालोनी में रहने वाले व्यक्ति को घर के सामने ही गोली मारकर फरार हो गए।
साबिर हुसैन ने पत्र में आगे लिखा कि अगर यहां सीसीटीवी कैमरे लगे होते तो गोली मारने वाले अज्ञात लोगों की पहचान जल्द हो जाती। पहचान न होने के कारण पूछताछ के लिए पुलिस को कई सारे लोगों से पूछताछ करना पड़ी जिससे पुलिस और आम नागरिकों को भी काफी परेशानी हुई। फरवरी, 2017 में भी दिन-दहाड़े एक व्यक्ति की ठेली (तीन पाहिएं वाली) कालोनी से चोरी हो गई जिसे पुलिस और आम नागरिकों ने काफी ढूंढा पर वह नहीं मिली। 23 मार्च, 2017 को हुआ हादसा तो बिल्कुल ताजा है इससे पहले भी यहां ऐसा कांड हो चुका है और रोजाना कोई न कोई छोटी-मोटी घटना होती रहती है।
साबिर हुसैन ने आगे लिखा जैसा कि आपको ज्ञात होगा बुलंद मस्जिद कॉलोनी गांधीनगर विधानसभा (61) क्षेत्र अंतर्गत आती है जिसकी आबादी 50 हजार से अधिक है। यहां पर 12वीं तक का दो पाली वाला एक स्कूल, 6 मस्जिद, तीन बड़े मदरसे, एक एटीएम, रैन बसेरा, राशन दफ्तर, फल, सब्जी, मुर्गा-मछली मार्केट, मदर डेरी, शराब का ठेका व अन्य प्रकार की दुकानें हैं। जोकि सभी पुस्ता रोड से जुड़े हैं जिसका फायदा हर समय असामाजिक तत्व उठाते हैं और रोजाना यहां असामाजिक तत्व लोगों को परेशान करते हैं जैसे छेड़छाड़, जेबतराशी, लड़ाई-झगड़ा, मोबाइल आदि छीनकर यह लोग गलियों में भाग जाते हैं जिसका खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ता है। स्कूल की छुट्टी के समय कई दूसरे कॉलोनी के लड़के यहां आकर लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करते हैं और भाग जाते हैं जिसके कारण यहां के लड़कों को परेशानी उठानी पड़ती है।
पत्र के अंत में साबिर हुसैन ने लिखा कि यदि इस समस्या से निपटना है तो यहां पर लगभग 20 सीसीटीवी कैमरे जल्द से जल्द लगवा दिए जाएं। जिससे इन सीसीटीवी कैमरों से पूरी कॉलोनी की सुरक्षा तो होगी ही साथ ही पुलिस को भी सहायता मिलेगी क्योंकि रोजाना यहां जो भी घटना घटती है उससे निपटने में आसानी होगी। रोजाना असामाजिक तत्व घटना को अंजाम देकर भाग जाते हैं जिससे यह पकड़ में नहीं आते और लोगों के साथ-साथ पुलिस को भी परेशानी बढ़ जाती है। आशा है कि पत्र मिलते ही आप इस पर कार्रवाई करते हुए लोगों को इस परेशानी से निजात दिलाएंगे व जल्द से जल्द बजट देने का कष्ट करेंगे ताकि लोगों से किया गया आपका व सरकार का वादा भी पूरा हो जाएगा।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है