abslm -15-May-2017
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव
झा ने दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा सीएम केजरीवाल पर लगाए गए सभी आरोप झूठे
हैं, मिश्रा कभी भी सफल नहीं होंगे।
आपको बता दें कि संजीव झा भी कपिल मिश्रा के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कपिल मिश्रा से सबूत (दो करोड़ रुपये का आरोप) सामने लाने को कहा है।
आपको बता दें कि संजीव झा भी कपिल मिश्रा के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कपिल मिश्रा से सबूत (दो करोड़ रुपये का आरोप) सामने लाने को कहा है।
यदि उनकी बात में सच्चाई है तो क्यों
नहीं बताते कि वे किस वक़्त सीएम के घर
गए। सतेंद्र जैन का कहना है कि वे 5 मई को केजरीवाल के घर नहीं गए तो फिर कपिल क्यों झूठ बोले जा रहे हैं।हमारे पास
वीडियो फुटेज उपलब्ध है जिससे ये साफ़ हो जायेगा कि
कपिल झूठ बोल रहे हैं या सच। बस मिश्रा ये बता दें कि 5 मई को वे किस वक़्त केजरीवाल के घर गए थे। झा ने कहा कि कपिल एक झूठ को छुपाने के लिए कई और झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने
संजय सिंह पर संगीन आरोप लगाया। जवाब में सिंह ने अपनी यात्राओं के सारे डिटेल्स और फोटो भी उन्हें दे दिया।
हालांकि कपिल को किसी की प्राइवेट ज़िन्दगी के बारे में
डिटेल्स लेने का अधिकार नहीं लेकिन फिर भी सिंह ने उनकी मांग एक प्रेसवार्ता के ज़रिये पूरी कर दी। जब उससे मन नहीं भरा तो रविवार को फिर से एक झूठी
कहानी शुरू कर दी। कपिल ने वही आरोप लगाया जो बीजेपी हमारे ऊपर बहुत पहले लगा चुकी है। कपिल बीजेपी के हाथ बिक
चुके हैं।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है