abslm 02-06-2017
केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण
मंत्री सुश्री उमा भारती ने आज दिनांक 02 जून, 2017 को पटना में
पत्रकार वार्ता करते हुए सिंचाई, गंगा एवं भू-जल तथा
नदी प्रबन्धन पर अपने विचार व्यक्त किए, जिनके बिन्दु इस
प्रकार हैं- बिहार में गंगा पर हुई सिल्ट के लिए एक्सपर्ट की कमेटी बनाई
जा चुकी है तथा उसे रिपोर्ट को स्वीकृत करने से पहले जल संसाधन मंत्रालय अपने सचिव
को 5 जून को मुख्यमंत्री बिहार के पास भेजेगा तथा
मुख्यमंत्री बिहार के अनुरोध के अनुसार विषेषज्ञों का दल जल संसाधन सचिव के
नेतृत्व में पटना से फरक्का तक स्थल निरीक्षण करेगा। यह समिति एक वर्ष पहले ही
बनाई जा चुकी है। भारत सरकार का यह पहला प्रयास है गंगा को गाद(सिल्ट) मुक्त करने
की योजना, गंगा पर लागू करने के बाद अन्य नदियों पर भी
लागू की जा सकती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के तकनीकी विषेषज्ञ इस समिति में शामिल
हैं तथा इस रिपोर्ट को लागू करते समय सभी को भागीदारी करनी पड़ेगी जिसमें केन्द्र
सरकार के कुछ विभाग तथा राज्य सरकार को मिलकर सामंजस्य से यह काम करना होगा।
फरक्का बैराज के बारे में माननीय मुख्यमंत्री बिहार की आशंका के बारे में
प्रश्न के उत्तर में जल संसाधान मंत्री ने कहा कि विषेषज्ञों की राय ही इसमें
अंतिम होगी।
2018 तक गंगा को निर्मल एवं सिल्ट से मुक्त करने के संबंध में एक प्रश्न के उत्तर
में केन्द्रीय मंत्री जी ने बताया कि “गंगा की निर्मलता के
लिए मैंने 10 वर्ष कहे हैं जिसके चरण
मैंने इस प्रकार से हमेशा कहे हैं- 2 साल में निर्मलता
के फेज-1 का प्रारंभ व इसके 2 साल बाद निर्मलता के फेस-1 का परिणाम तथा अविरलता एवं
निर्मलता दोनों के लिए आगे चार या पांच साल और लगेगा। इस तरह से मिलाकर के दस वर्ष
यही मैंने हमेशा कहा है।”
जहां तक गंगा को गाद मुक्त करने की बात है यह सिर्फ जल संसाधन मंत्रालय का काम
नहीं है इसको अंतर्देशीय जलमार्ग विभाग, पर्यावरण मंत्रालय,
राज्य सरकारें तथा जल संसाधन मंत्रालय मिलकर करेंगे इसकी
समय-सीमा नहीं बताई जा सकती।
नमामि गंगे के अंतर्गत कार्यक्रम
पुराना कार्य -
बेगुसराय, मुंगेर, बक्सर और हाजीपुर में - एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) और
सीवर लाइन का निर्माण हो रहा है।
इसकी पूर्व में कुल लागत - 442 करोड़ थी जिसमें से केंद्र
सरकार का हिस्सा 70 फीसदी यानी की लगभग 309 करोड़ रुपए बिहार सरकार को दिए गए लेकिन राज्य सरकार किसी
भी प्रोजेक्ट को समय पर पूरा नहीं कर पाई है।
ये सब कार्य एनजीआरबीए प्रोग्राम के तहत स्वीकृत किेए गए थे। इन प्रोजेक्टों
में देरी होने से लागत बढ़ गई है। अब हम इन सभी प्रोजेक्टों को बढ़ी हुई लागत के
साथ नामामि गंगे परियोजना के अंतर्गत पुन: संशोधित लागत (लगभग 600 करोड़) पर ला रहे हैं।
नए स्वीकृत प्रोजेक्ट
पटना के बेउर, सैदपुर, करमलीचक और पहाड़ी में लगभग 1834 करोड़ रुपए की लागत के एसटीपी तथा सीवरेज लाइन का कार्य निर्माण के विभिन्न
स्टेजों में हैं। इसमें 200 एसएलडी का एसटीपी और लगभग 700 किलोमीटर का सीवर नेटवर्क शामिल है। इन परियोजनाओं के लिए
धन का आवंटन किया जा चुका है। इसका क्रियान्वयन राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा
है। इन सभी परियोजनाओं का समय पर पूरा होना निर्मल गंगा के लक्ष्य के प्राप्ति के
लिए अति आवश्यक है।
अन्य नए प्रोजेक्ट
उपरोक्त प्रोजेक्टों के अतिरिक्त बिहार के अन्य शहरों के लिए लगभग 2526 करोड़ रुपए की लागत से 319 एमएलडी (मिलियन लीटर पर डे) से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण राज्य
सरकार द्वारा प्रस्तावित किया गया है, जिसका तकनीकी
मूल्यांकण किया जा चुका है एवं धन आवंटन अंतिम चरणों में है। जिसका ब्योरा
निम्नलिखित है -
सुल्तानगंज - 12 एमएलडी का एसटीपी - 55 करोड़
मोकामा - 9 एमएलडी का एसटीपी - 61 करोड़
दीधा - 128 एमएलडी का एसटीपी - 1000 करोड़
कंकड़बाग - 60 एमएलडी का एसटीपी - 600 करोड़
बाढ़ - 11 एमएलडी का एसटीपी - 61 करोड़
मुंगेर - 27 एमएलडी का एसटीपी - 345 करोड़
भागलपुर - 72 एमएलडी का एसटीपी - 404 करोड़
घाटों व शवदाहगृहों का निर्माण व पुर्णोधार
लगभग 135 करोड़ की लागत से 23 घाटों व 5 शवदाहग्रहों का निर्माण
किया जा रहा है। यह घाट हाजीपुर, बक्सर, जमालपुर, मुंगेर और सोनपुर में
एनबीसीसी द्वारा किया जा रहा है।
पटना में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का निर्माण कार्य 243.27 करोड़ की लागत से किए जा रहे हैं। इसके तहत 20 घाट बनने थें। इनमें से 12 पर कार्य पूरा हो चुका है
और 8 पर कार्य जारी है। यह परियोजना भी देरी से चल
रही है। राज्य सरकार इस प्रोजेक्ट को शीघ्र पूरा करे ताकि पटना के लोग इस
प्रोजेक्ट से लाभान्वित हो सके।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है