Abslm 11-7-2017 साया शर्मा एंव अंकुश शर्मा की विशेष रिपोर्ट
फिल्म ‘आई एम’ के लिए नेशनल अवॉर्ड अपनेनाम कर चुके प्रसिद्ध निर्देशक ओनिर अपनी नईफिल्म ‘शब’ के साथ एक बार फिर दर्शकों के सामनेआ रहे हैं। अपनी इसी रोमांटिक ड्रामा फिल्म काप्रमोशन करने के लिए प्रोड्यूसर संजय सूरी एवंफिल्म की लीड जोड़ी अर्पिता चटर्जी और आशीषबिष्ट के साथ दिल्ली आए थे। इस दौरान सभी काफी उत्साहित नजर आए।
बता दें कि ओनिर हटकरविषयों पर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं। इसबार भी वह एक अलग विषय पर ‘शब’ लेकर आएहैं।
फिल्म के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि ‘शब’ की कहानी रियल इंसिडेंट्स से इंस्पायर्ड है, जोलोगों के साथ होते हैं। एक लड़का एक्टर या राइटरबनना चाहता है और ग्लैमर वल्र्ड में एंट्री पाना चाहता है। यह सपना हर किसी का होता है, लेकिन चकाचैंध भरे शहर में कैसे उसकी जिंदगी बदल जातीहै, यही फिल्म में दिखाने का प्रयास किया गया है।
कहानी में एक्टर आशीष बिष्ट मोहन के किरदार मेंहैं, जो एक छोटे शहर से बड़े शहर अपने सपनों कोसच करने निकल पड़ता है, लेकिन उसे नहीं पता होता कि यह शहर ही उसका सपना बदल देगा।
इस फिल्म को ‘शब’ नाम देने के बारे में पूछने परउन्होंने बताया कि ‘शब’ का मतलब है रात और इस फिल्म की करीब 80 फीसदी शूटिंग रात में की गईहै। इसका कारण है कि हम सपने रात में देखते हैंऔर रात में ही हम अपने सपनों को सच करने केबारे में भी ज्यादा सोचते हैं। अगर ध्यान दिया जाए तो हम अंधेरे में जाते हैं, तो कुछ देर तो अंधेरा रहता है, लेकिन बाद में उस अंधेरे में भी थोड़ी रोशनीनजर आने लगती है। इसलिए रात में फिल्म की शूटिंग की गई है, जिससे कहानी की सार्थकता दिखाईजा सके।
वहीं फिल्म के निर्माता होने के अनुभव के बारे में संजय सूरी ने बताया कि इस फिल्म को लेकर सभीकी जर्नी काफी शानदार रही है। उन्होंने कहा उनकायोगदान काफी विचार-विमर्श से भरा हुआ है औरएक प्रोसेस की तरह है। इसलिए निर्माता के रूपमें उनके योगदान को परिभाषित करना काफी मुश्किल है। फिल्म का टाइटल उन्होंने ही सुझाया, फिल्म के खत्म होने तक काफी सुझाव दिए, लेकिनआखिरी फैसला डायरेक्टर का ही होता है। फिल्म के मुख्य कलाकार अर्पिता और आशीषकाफी उत्साहित नजर आए क्योंकि यह दोनों इसीफिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। अभीतक काफी ऐड में काम कर चुके मॉडल आशीष बिष्ट ने बताया कि यह उनकी पहली फिल्म है और उनका अनुभव बेहतरीन रहा। उन्हें बहुत कुछ सीखनेको मिला। वह अपने असली जिंदगी और पर्दे परअपने किरदार की जिंदगी मैं काफी समानताएं मानते हैं। उनकी यह फिल्म सपने और लक्ष्य के
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है