नई दिल्ली मधुबन चौक, रोहणी स्थित टेक्निया इंस्टीटीयूट के सभागार मे आर जी एम
साँफ्ट की आईटी सेल के अथक प्रयासो से कार डीलरों व इंश्योरेंस एजेंट के
कार्य मे सहायता हेतु दो महत्वपूर्ण
मोबाईल इस एप्प मे कार डिलर जिस गाडी का नंबर डालेगे उस गाडी की सभी जानकारी
आँटोमेटिक निकल जायेगी ,यह एप्प तुरन्त बता देगा की यह गाडी कब बेची गई है,
किसने बेची किसने खरीदी बचने वाले का नाम पता
फोन कार खरीदने वाले ता नाम पता फोन व कार के सभी दस्तावेज आपके सामने होगे।
दूसरा मोबाइल एप्प बीमा एजेंट
के लिए है, जो एजेंट को अपने डेटा को
क्लाउड बेस में बनाए रखने में मदद करता है। वे अपने ग्राहक की नीति को किसी भी जगह
से ले सकते हैं और अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने में सक्षम हैं, एजेंट अपनी मासिक रिपोर्ट नवीनीकरण विवरण, अपने मोबाइल से किसी भी समय ले सकते हैं।
मोबाइल एप्लीकेशन लाँच समारोह मे एफ एम रेम्बो से आये मनीष
आजाद ने एप्प लॉन्च किए हैं।
मोबाइल एप्प लाँच समारोह मे उतरी दिल्ली नगर निगम स्थायी
समिति के अध्यक्ष तिलक राज कटारिया एवं अनेश जैन ,बतौर मुख्य अतिथी शामिल हुये।
इस अवसर पर जी एम साँफ्ट के मार्केटिंग हैड अंकुर खुराना ने
कहा आर जी एम साँफ्ट का डिजिटल
इण्डिया योजना को बढ़ावा देने की दिशा मे एक छोटा सा प्रयास है।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है